Advertisment

Mathura Vrindavan: सरकार ने इन 22 वार्डों में बंद की शराब-मांस की बिक्री, नगर निगम ने घोषित किया पवित्र तीर्थ स्थल

भगवान श्रीराम की जन्‍मभूमि अयोध्या Mathura Vrindavan और शिव की नगरी काशी (वाराणसी) के विकास की कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को....

author-image
Bansal News
Mathura Vrindavan: सरकार ने इन 22 वार्डों में बंद की शराब-मांस की बिक्री, नगर निगम ने घोषित किया पवित्र तीर्थ स्थल

लखनऊ। भगवान श्रीराम की जन्‍मभूमि अयोध्या Mathura Vrindavan और शिव की नगरी काशी (वाराणसी) के विकास की कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा-वृंदावन नगर निगम क्षेत्र के 22 वार्डों को पवित्र तीर्थ स्थल घोषित किया। उत्तर प्रदेश शासन के धर्मार्थ कार्य विभाग के अपर मुख्‍य सचिव अवनीश कुमार अवस्‍थी ने शुक्रवार को इसका आदेश जारी कर दिया।

Advertisment

अवस्‍थी के आदेश के अनुसार '' मथुरा एवं वृंदावन भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली एवं क्रीड़ा स्थली है। Mathura Vrindavan मथुरा एवं वृंदावन को पवित्र स्‍थल मानते हुए देश एवं विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने एवं पुण्य लाभ हेतु आते हैं। उक्त तीर्थ स्थलों की पौराणिक महत्ता है एवं पर्यटन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है।’’

अवस्‍थी के मुताबिक, ‘‘ उत्तरप्रदेश राज्‍य के नगर निगम Mathura Vrindavan मथुरा-वृंदावन के 22 वार्डों के अधिसूचित क्षेत्र को पवित्र तीर्थ स्थल घोषित किया गया है। जिन वार्डों को पवित्र तीर्थ स्थल घोषित किया गया है उनके नाम घाटी बहाल राय, गोविंद नगर, मंडी रामदास, चौबिया पाडा, द्वारिकापुरी, नवनीत नगर, वनखंडी, भरतपुर गेट, अर्जुनपुरा, हनुमान टीला, जगन्नाथपुरी, गऊघाट, मनोहरपुर, बैरागपुरा, राधानगर, बदरीनगर, महाविद्या कॉलोनी, कृष्णा नगर प्रथम, कृष्णानगर द्वितीय, कोयला गली, दम्पियर नगर और जयसिंह पुरा हैं।’’

गौरतलब है कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने और Mathura Vrindavan मथुरा और आसपास के इलाकों के विकास के लिए ब्रज तीर्थ विकास परिषद का भी गठन किया है। सरकार ने अयोध्‍या और काशी के विकास के लिए पर्यटन की कई महत्‍वपूर्ण योजनाओं का संचालन शुरू किया है।

Advertisment
Chief Minister Bansal News bansal Mathura yogi adityanath Mathura news योगी आदित्यनाथ Shri Krishna Janmabhoomi krishnotsava 2021 liquor and meat in mathura liquor ban liquor ban in mathura Mathura and Vrindavan mathura meat and liquor ban mathura news in hindi Mathura news today Mathura OR Vrindavan Mathura Vrindavan Mathura Vrindavan news mathura-vrindavan as pilgrimage site meat ban in mathura तीर्थ स्थल शराब पर प्रतिबंध
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें