Advertisment

Mathura Vrindavan Rape Case: मथुरा में संत प्रेमानंद से मिलवाने के बहाने युवक ने युवती से किया दुष्कर्म

Mathura Vrindavan Rape Case: पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने युवती को बताया कि वह संत प्रेमानंद का करीबी है और उन्हें आसानी से मिलवा

author-image
anurag dubey
Mathura Vrindavan Rape Case: मथुरा में संत प्रेमानंद से मिलवाने के बहाने युवक ने युवती से किया दुष्कर्म

हाइलाइट्स 

  • संत से मिलने के बहाने होटल पहुंचाया
  • पीड़िता की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार
  • सोशल मीडिया पर बढ़ते अपराधों पर चिंता
Advertisment

Mathura Vrindavan Rape Case:  उत्तर प्रदेश के मथुरा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने युवती को संत प्रेमानंद से मुलाकात करवाने के बहाने एक युवती को वृंदावन ले गया, फिर होटल ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना अंजाम दे दिया। मामले ने जब तूल पकड़ना शुरू किया तो प्रशासन ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। आ रही खबरों के मुताबिक, घटना 12 सितंबर के रात की है। वृंदावन के हैजा अस्पताल के पास राधा निवास में रहने वाले सुंदरम नामक युवक ने सोशल मीडिया के माध्यम से आगरा में रहने वाली एक युवती से बात चीत शुरू की है। दोनों में मित्रता हुई। 

संत से मिलने के बहाने होटल पहुंचाया

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने युवती को बताया कि वह संत प्रेमानंद का करीबी है और उन्हें आसानी से मिलवा सकता है। इसी बहाने उसने युवती को वृंदावन बुलाया। युवक ने पहले मंदिर के पास मिलने को कहा, फिर उसे पास के एक होटल (Hotel) में ले गया। वहां आरोपी ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता ने बताया कि वह संत प्रेमानंद से मिलने की श्रद्धा के कारण वृंदावन आई थी, लेकिन आरोपी ने उसका भरोसा तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें: UP PCS Pre Exam 2025: सख्त चेकिंग के बीच दो पालियों में परीक्षा हुई, सीतापुर में गर्भवती अभ्यर्थी की तबीयत बिगड़ी

Advertisment

पीड़िता की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार

वारदात के बाद युवती ने हिम्मत दिखाते हुए पुलिस से संपर्क किया। शिकायत के बाद मथुरा पुलिस (Mathura Police) ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी सुंदरम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म (Rape) और धोखाधड़ी (Cheating) की धाराओं में मामला दर्ज किया है।वृंदावन थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है और केस की जांच तेज़ी से की जा रही है।

सोशल मीडिया पर बढ़ते अपराधों पर चिंता

यह मामला एक बार फिर यह दिखाता है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Platforms) पर बने रिश्तों में सतर्कता कितनी जरूरी है। पुलिस ने युवाओं और खासकर महिलाओं से अपील की है कि किसी अनजान व्यक्ति के झांसे में आकर ऐसी मुलाकात न करें।  स्थानीय लोगों का कहना है कि वृंदावन जैसे धार्मिक स्थल की पवित्रता को ऐसे अपराध कलंकित कर रहे हैं और प्रशासन को ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

Bihar Election 2025: बिहार में NDA का सीट बंटवारा फाइनल, BJP और JDU बराबर सीटों पर लड़ेंगी, मांझी-कुशवाहा को 6-6 सीटें

Advertisment

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए NDA (National Democratic Alliance) ने सीट शेयरिंग की घोषणा कर दी है। भाजपा (BJP) और जदयू (JDU) 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी, जबकि चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) [LJP(R)] को 29, जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा [HAM] और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा [RLM] को 6-6 सीटें दी गई हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Mathura news Mathura Crime News UP police action Vrindavan Rape Case Saint Premanand Sundaram Arrest Agra Girl Case Social Media Crime Vrindavan Hotel Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें