मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा Mathura Viral Video जनपद में कुछ युवकों ने बाजार में ठेला लगाकर डोसा बेचने वाले एक मुस्लिम युवक के ठेले का बोर्ड कथित तौर पर इस वजह से तोड़ दिया, क्योंकि उसने अपनी दुकान का नाम हिन्दू देवता के नाम पर रख रखा था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। घटना यहां कोतवाली थाना क्षेत्र में विकास बाजार क्षेत्र में 18 अगस्त को हुई थी। नगर पुलिस अधीक्षक मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया कि डीग गेट निवासी इरफान की तहरीर पर अज्ञात युवकों के खिलाफ भादंवि की धारा 427/506 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
https://twitter.com/asfreeasjafri/status/1431166851829014529