Advertisment

UP News:मथुरा में जूता चुराई की रस्म पर आगबबूला हुआ दूल्हा, मंडप में मच गया बवाल!

author-image
Ujjwal Jain
UP  News:मथुरा में जूता चुराई की रस्म पर आगबबूला हुआ दूल्हा, मंडप में मच गया बवाल!

उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है… जहां जूता चुराई की रस्म पर दूल्हा इस कदर भड़क गया कि उसने दुल्हन पक्ष से बदसलूकी कर दी! मामला सुरीर इलाके का है... रात्रिभोज के दौरान जब दुल्हन की सहेलियों ने मज़ाक में दूल्हे के जूते छिपाए, तो दूल्हा तिलमिला उठा। गुस्से में उसने दुल्हन के परिवार वालों से ऊँची आवाज़ में बहस शुरू कर दी। दूल्हे के इस व्यवहार से दुल्हन बेहद नाराज हो गई और वहीं खड़े-खड़े शादी से इनकार कर दिया। हंगामा तब बढ़ गया जब दूल्हे ने वरमाला और अंगूठी उतारकर फेंक दी, और बिना जूते-चप्पल पहने ही बारात लेकर लौट गया। दोनों परिवारों में काफी देर तक तनाव बना रहा, लेकिन आखिरकार समझौते में यह तय हुआ कि दूल्हा पक्ष शादी का पूरा खर्च उठाएगा। अब यह अनोखी शादी और ‘जूता चुराई’ का यह ड्रामा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है... दुल्हन के इस फैसले पर आपकी क्या राय है... कमेंट करके जरूर बताओं...

Advertisment

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें