मथुरा (उप्र), Mathura Accident News मथुरा जिले के राया थाना इलाके में बाइक और ट्रैक्टर-ट्रॉली की आमने-सामने की टक्कर में दोपहिया वाहन सवार एक बुजुर्ग की मौत हो गई जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
राया थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अजय किशोर ने बताया कि हाथरस जिले के भगवंतपुर गांव निवासी योगेश कुमार (60) बेटे आलोक के साथ सोमवार को बाइक पर मथुरा से अपने गांव लौट रहे थे, तभी राया क्षेत्र की बिचपुरी पुलिस चौकी के समीप सामने से आ रहे ट्रैक्टर से उनकी बाइक की टक्कर हो गई।
इस हादसे में योगेश की मौके पर ही मौत हो गई और आलोक घायल हो गया। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली का चालक तुरंत ही मौके से भाग गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में दाखिल करा दिया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना के संबंध में मृतक के भतीजे संजय शर्मा ने थाना राया में अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
ये भी पढें…
>> राजधानी में नहीं थम रहे हादसे, डिवाइडर से टकराई कार, मौत की आई खबर
>> महाराष्ट्र के मंदिर में टीन शेड पर गिरा 100 साल पुराना पेड़, 7 की मौत