Advertisment

सीनियर नेशनल मेंस हॉकी: तमिलनाडु ने मध्यप्रदेश का छुड़ाया पसीना, मुकाबला 2-2 से ड्रॉ, गोल औसत से होगा पूल टॉपर का फैसला

Senior National Mens Hockey: तमिलनाडु ने मध्यप्रदेश का छुड़ाया पसीना, मुकाबला 2-2 से ड्रॉ, अब गोल औसत से होगा पूल टाॅपर का फैसला

author-image
BP Shrivastava
Senior National Mens Hockey

Senior National Mens Hockey: चेन्नई में खेली जा रही 14वीं राष्ट्रीय सीनियर मेंस हॉकी चैंपियनशिप के दूसरे दिन, मंगलवार को हॉकी एमपी और मेजबान तमिलनाडु के बीच मुकाबला 2-2 गोल से बराबर रहा। इसी के साथ इस मैच से दोनों टीमों ने अंक बांट लिए हैं। अब पूल क्रॉस करने में एमपी को पहले मैच में अंडमान निकोबार के खिलाफ मिली 29 गोलों की जीत अहम रोल अदा कर सकती है। एमपी टीम के लिए दोनों गोल पेनाल्टी कार्नर पर हुए। जो लव कुमार और मोहम्मद जैद खान के नाम रहे।

Advertisment

एमपी के दोनों गोल पेनाल्टी कार्नर पर हुए

तीसरे क्वार्टर (Senior National Mens Hockey) तक एमपी टीम 2-0 की बढ़त बनाए हुए थी। मेजबान तमिलनाडु को हार मंजूरी नहीं थी, जिकसे चलते तमिलनाडु ने खेल चौथे क्वार्टर में लीड बराबर मैच को ड्रॉ पर रोक दिया और अंक बांट लिए। एमपी के लिए पहला गोल लवकुमार और दूसरा गोल मोहम्मद जैद खान ने किया। दोनों गोल पेनाल्टी कार्नर पर हुए।

[caption id="attachment_693178" align="alignnone" width="916"]publive-image तमिलनाडु के खिलाफ मुकाबले में एमपी टीम के लिए गोल दागने वाले मोहम्मद जैद खान और लव कुमार।[/caption]

पूल की टॉप टीम का फैसला गोल औसत से होगा

एमपी टीम (Senior National Mens Hockey) ने सोमवार को अंडमान निकोबार के खिलाफ 29 गोल से जीत हासिल कर शानदार आगाज किया। 60 मिनट के खेल में एमपी टीम की ओर से हर दो मिनट गोल दागा गया। एमपी का दूसरा मुकाबला तमिलनाडु से निर्णायक था, जिसमें दोनों की टीम के लिए जीत अहम थी, लेकिन मैच ड्रॉ होने से अब पूल के बाकी मैचों के फैसले और उनमें होने वाले गोल काफी अहम होंगे। समझा जा रहा है इस पूल के टॉपर का फैसला गोल औसत के आधार पर होगा। क्योंकि एमपी टीम की आंध्रप्रदेश के खिलाफ जीत की पूरी संभावनाएं हैं। वहीं तमिलनाडु टीम अंडमान निकोबार के खिलाफ 29 गोल से ज्यादा स्कोर करना चाहेगी। अंडमान पूल सी की सबसे कमजोर टीम (Senior National Mens Hockey) है।

Advertisment

एमपी सीनियर मेंस हॉकी टीम

संजय बी, शाकिर हुसैन, सौरभ पसीने, सुशील धनवार, मोहित पाठक, संजय टोप्पो, स्वप्निल कवाडकर, लव कुमार कन्नोजिया, सुंदरम सिंह राजावत, अक्षय दुबे, यूसूफ अफ्फान, अर्जुन शर्मा, निजामुद्दीन, अरमान कुरैशी, श्रीयश धुपे, मोहम्मद जैद खान, मोहम्मद उमर, वैभव खुशलानी।

ये भी पढ़ें:BCCI का ऐलान: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम घोषित

एमपी टीम का पूल शेड्यूल और रिजल्ट

  • 4 नवंबर: हॉकी एमपी vs हॉकी अंडमान निकोबार (29-0)
  • 5 नवंबर: हॉकी एमपी vs हॉकी तमिलनाडु  (2-2)
  • 7 नवंबर: हॉकी एमपी- हॉकी आंध्रप्रदेश (02:00 बजे से)
Advertisment

ये भी पढ़ें: भारत ने 2036 ओलंपिक मेजबानी की दावेदारी पेश की: IOC को ऑफिशियल लेटर लिखा, … तो अहमदाबाद में होंगे गेम्स

sports news Hockey India हॉकी इंडिया MP Sports News स्पोर्ट्स न्यूज hockey mp एमपी स्पोर्ट्स न्यूज Senior National Men's Hockey Senior National Men's Hockey in Chennai सीनियर नेशनल मेंस हॉकी चेन्नई में सीनियर नेशनल मेंस हॉकी हॉकी एमपी MP vs Tamil Nadu Match MP and Tamil Nadu match result एमपी बनाम तमिलनाडु हॉकी मैच एमपी और तमिलनाडु मैच रिजल्ट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें