Advertisment

Masuri Big Accident: रील बनाना पड़ा महंगा ! ट्रेन से टकराकर हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत

author-image
Bansal News
Masuri Big Accident: रील बनाना पड़ा महंगा ! ट्रेन से टकराकर हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत
उत्तरप्रदेश। Masuri Big Accident इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर रात करीब 9 बजे थाना मसूरी में एक रेलवे स्टेशन मास्टर द्वारा एक सूचना प्राप्त हुई कि 3 लोग वहां ट्रेन से टकराए हैं। बताया जा रहा है कि, इन मृतकों में एक महिला और दो पुरुष है जो ट्रेन की चपेट में आए है। 
Advertisment
रील बनाने के दौरान हुआ हादसा
आपको बताते चलें कि, गाज़ियाबाद के डीसीपी ने बताया कि, रेलवे द्वारा हमें जानकारी मिली कि ये तीनों वहां वीडियो बना रहे थे और ट्रेन नहीं देख पाए जिस वजह से ट्रेन से टकराकर इनकी मृत्यु हो गई। मृतकों की पहचान की जा रही है और मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।युवती की उम्र लगभग 22 से 25 बताई गई है और दोनों युवकों की उम्र 30 से 35 वर्ष बताई जा रही है। फिलहाल मृतकों की पहचान के प्रयास कराए जा रहे हैं।
accident railway track ghaziabad News reels 3 killed "Very Careful
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें