हाइलाइट्स
-
दो दिवसीय चिंतन शिविर हुआ शुरू
-
गुड गवर्नेंस की दी गई जानकारी
-
नीति आयोग CEO ने दी जानकारी
CG Minister Chintan Shivir: छत्तीसगढ़ में आज मंत्रियों की मास्टर क्लास लगी। पहले दिन प्रदेश में गुड गवर्नेंस (CG Good Governance) का मंत्रियों को पाठ पढ़ाया गया।
मंत्रियों को दी जाने वाली ट्रेनिंग को चिंतन शिविर नाम दिया गया है। दो दिवसीय चिंतन शिवर का आज सुबह 10 बजे से शुभारंभ हुआ।
राजधानी रायपुर में IIM में मंत्रियों की मास्टर लगी। जहां चिंतन शिविर में मंत्रियों को ट्रेनिंग दी गई। चिंतन शिविर (CG Minister Chintan Shivir) में सीएम विष्णुदेव साय समेत अन्य मंत्री शामिल हुए।
सीएम ने किया शिविर का शुभारंभ
सीएम विष्णु देव साय ने रायपुर स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) में दो दिवसीय चिंतन शिविर (CG Minister Chintan Shivir) का शुभारंभ किया। पहले सत्र में नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रमण्यम ने संबोधित कर मंत्रियों को विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने मंत्रियों को उस पैटर्न की जानकारी दी, जिसमें सरकार आगे और बेहतर काम करें। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम-काज के स्टाइल की जानकारी दी।
मोदी ने नेतृत्व में तेजी से बढ़ा भारत
सत्र को संबोधित करते हुए सुब्रमण्यम (CG Minister Chintan Shivir) ने कहा कि बीते दस सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ा और दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में अपनी जगह बनाई।
प्रधानमंत्री मोदी ने विकसित भारत 2047 का संकल्प लिया है। इसे पूरा करने की रणनीति भी बनाई है। पीएम मोदी स्केल, स्पीड और इनोवेशन पर ज्यादा जोर देते हैं।
स्केल यानी काम के दायरे को बढ़ाना, स्पीड यानी कि गति के साथ समय पर कामों को पूरा करना और इनोवेशन यानी हर काम को करने के नए तरीके इम्प्रूव करना।
टेक्नोलॉजी को जोड़ना और जनता के सामने नई सुविधाएं लाकर उनके जीवन को आसान करना है।
इसी तरह स्टेट भी कर सकता काम
उन्होंने कहा कि देश में बदलते अंतराष्ट्रीय परिदृश्य (CG Minister Chintan Shivir) और समय के अनुसार विकसित भारत का विजन तैयार किया है।
ताकि भारत अपनी विशिष्ट स्थान बना सकें। ठीक इसी तरह स्टेट भी अपने विजन पर काम कर सकता है। उन्होंने जानकारी दी कि दुनिया की नजर ग्लोबल साउथ पर टिकी है।
अब नजरिया पश्चिम से पूर्व (CG Minister Chintan Shivir) की ओर देखने का है और भारत इन संभावनाओं को पूरा करने के लिए पूरी तरह से योग्य और मजबूत हैं।
क्लाइमेट चेंज जैसी समस्याओं को देखते हुए ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने सतत विकास की दिशा में काम किया जा रहा है।
पांच महीने में सुशासन की खुली पोल: कांग्रेस
मंत्रियों की इस चिंतन शिविर (CG Minister Chintan Shivir) को लेकर कांग्रेस ने तंज कसा है। कांग्रेस के संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि साय सरकार के मंत्रियों की गुड गवर्नेंस की ट्रेनिंग फिजूलखर्ची है।
5 महीने में ही बीजेपी की साय सरकार के सुशासन की हकीकत सामने आ गई है। बीजेपी सरकार के मंत्रियों और नेताओं का आम जनता के साथ दुर्व्यवहार जग जाहिर है।
गुड गवर्नेंस की ट्रेनिंग लेने यह कहीं भी जाएं, लेकिन बीजेपी में मिले कमीशनखोरी, भ्रष्टाचार करने की प्रशिक्षण को छोड़ नहीं सकते।
बीजेपी के नेताओं और मंत्रियों को भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी की आदत त्यागनी होगी।
09:00AM
गुड गवर्नेंस को लेकर होगी चर्चा
IIM में आयोजित दो दिवसीय चिंतन शिविर (CG Minister Chintan Shivir) में मंत्रियों को गुड गवर्नेंस (CG Good Governance) की ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग के दौरान राज्य के विकास और स्किल डेवलपमेंट को लेकर चर्चा की जाएगी।
इसके साथ ही योजना का सही ढंग से क्रियान्वयन कैसे किया जाए, इस पर भी मंथन होगा। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में माइनिंग, फाइनेंस, एग्रीकल्चर और सोशल सेक्टर को लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
शिविर में ही रात्रि विश्राम
दो दिवसीय चिंतन शिविर (CG Minister Chintan Shivir) में छत्तीसगढ़ के सभी मंत्री शामिल होंगे। इस दौरान कार्यक्रम में नीति आयोग के CEO बीवीआर सुब्रमण्यम समेत कई विद्वानों का होगा सेशन।
इसके साथ ही शिविर में रात्रि विश्राम को लेकर भी IIM में में व्यवस्था की गई है। जहां सीएम विष्णुदेव साय रात्रि विश्राम करेंगे। वहीं सभी मंत्री भी IIM के ही कैंपस में रुकेंगे।
ये खबर भी पढ़ें: June New Rules: LPG के रेट से लेकर आधार अपडेट तक देश भर में कल से होने जा रहे ये बड़े बदलाव,आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर
कल योगा के साथ दिन की शुरुआत
आज और 1 जून को IIM रायपुर में ट्रेनिंग होगी। आज शिविर (CG Minister Chintan Shivir) के समापन के बाद सभी मंत्री IIM के ही कैंपस रात्रि विश्राम करेंगे।
इसके बाद 1 जून की सुबह योगा के साथ मंत्रियों के दिन की शुरुआत होगी।