Sahjahanpur Road Accident: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां एक साथ छह घरों के चिरा बुझ गए। तीन चचरे भाई समेत तीन दोस्त एक शादी में शामिल होने जा रहे थे। मगर रफ्तार के कहर ने 6 लोगों की जिंदगी को अपनी आगोश में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि उसकी आवाज से ग्रामीणों की नींद टूट गई। इसके बाद वे मदद के लिए दौड़ पड़े।
जानकारी के मुताबिक, घटना शाहजहांपुर जिले में बरेली- फर्रुखाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि देर रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे कंटेनर में जा घुसी। कार में बैठे चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दो लोगों की मौत बरेली में इलाज के दौरान हुई है।
यह भी पढ़ें: India Republic Day: लखनऊ में सीएम योगी ने किया ध्वजारोहण, कहा संविधान के दायरे में रहकर करें काम
टक्कर से खुल गई ग्रामीणों की नींद
स्थानीयों ने जानकारी देकर कहा कि हादसा 12 और 1 बजे की बीच हुआ है, हादसा इतना भीषण था कि टक्कर की आवाज से नींद में सो रहे लोग उठ गए और फिर मदद के लिए दौड़े, हादसे के बाद तीन गांव में मातम का माहौल है।
शादी में गए थे 6 दोस्त
गौरतलब है कि छह दोस्त कटियुली गांव निवासी बलवीर सिंह के पुत्र सुमित की शादी में शामिल होने के लिए गए थे। उसके छह दोस्तों ने बरात के साथ न जाकर निजी वाहन से शामिल होने की योजना बनाई। दहेना निवासी राहुल के पास कार थी। वह उसे लेकर चलने के लिए राजी हो गया। उसमें सवार होकर सभी मौजमस्ती करते हुए निकल गए।
यह भी पढ़ें: Cm Yogi Controversial Slogan: सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया ‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे का मतलब, महाकुंभ को लेकर कही ये बात
रोते रोते मां हो गई बेहोश
बता दें कि इस हादसे जान गंवाने वाले गोरा गांव निवासी भंवरपाल के इकलौते पुत्र आकाश की दो साल पहले ही आरती से शादी हुई थी और अचानक हस्ती खेलती जिंदगी पर ग्रहण लग गया। आठ महीने पहले उनके घर में बेटे का जन्म हुआ था। आकाश की मौत की ने परिवार के लोगों में मातम फैल गया, आकाश की मां बेटे की याद में बेहोश हो गई और बार-बार बोल रही थी कि भगवान, हमने क्या बिगाड़ा था, जो यह सजा हमें दी।
विनय के लिए परिजन देख रहे थे लड़की
हादसे में मारे जाने वाले दिनेश कुमार का इकलौता पुत्र विनय शर्मा के लिए परिजन लड़की देख रहे थे, उसने 10वीं तक की पढ़ाई की थी। वह अपने पिता के साथ खेतीबाड़ी में सहयोग करता था। जबकि शिवानी और अनुज्ञा अविवाहित है। मां मीना बेटे की शादी के लिए लड़की की तलाश कर रही थी। उसकी मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया है। मां मीना देवी बिलख पड़ी। बोली कि बेटे के सिर पर सेहरा देखने की इच्छा अधूरी रह गई।