Advertisment

Goarakhpur News: महाकुंभ से लौट रही 2 बसों की आपस में भिड़ंत, दर्जन भर से ऊपर श्रद्धालु घायल, 1 की मौत, 3 की हालत गंभीर

Goarakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में महाकुंभ से लौट रही 2 बसों की आपस में भिड़ंत हो गई है। इस रोड एक्सीडेंट में लगभग दर्जन भर से ऊपर श्रद्धालु घायल बताए जा रहे हैं।

author-image
Bansal news
Goarakhpur News: महाकुंभ से लौट रही 2 बसों की आपस में भिड़ंत, दर्जन भर से ऊपर श्रद्धालु घायल, 1 की मौत, 3 की हालत गंभीर

Goarakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में महाकुंभ से लौट रही 2 बसों की आपस में भिड़ंत हो गई है। इस रोड एक्सीडेंट में लगभग दर्जन भर से ऊपर श्रद्धालु घायल बताए जा रहे हैं। इस हादसे में 1 की मौत और 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Advertisment

जानकारी के मुताबिक, घटना कौड़ीराम के समीप गगहा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। बताया जा रहा है सरकारी बस में सरकारी बस को पीछे से टक्कर मार दी थी जिसमें लगभग 1 दर्जन से ऊपर लोग घायल हो गए है वही 1 महिला की मौत हो गई।

नेपाल के रहने वाले हैं निवासी

खबरों के मुताबिक, प्रयागराज से महाकुंभ स्नान करके बस से वापस लोग अपने घर को लौट रहे थे, श्रद्धालु से भरी बस हादसे का शिकार हो गई। बस में लगभग 35 से 40 लोग सवार थे, ये सभी श्रद्धालु नेपाल के रहने वाले बताए जा रहे हैं। घायलों का इलाज सुभाष चंद्र बोस जिला अस्पताल गोरखपुर में चल रहा है 3 लोगों को जो की गंभीर रूप से घायल हैं, उन्हें जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है, बाकियों घायलों का इलाज जिला अस्पताल गोरखपुर में किया जा रहा है।

तीन जगहों पर हुई थी भगदड़

बता दें कि मृतका के नाम की पुष्टि निगम पटेल के रूप में हुई है। महिला महाराजगंज के पिपरा कल्याण, मिठौरा ब्लाक की निवासी बताई जा रही है। बताया जा रहा है महिला के दो बच्चे हैं। इसके साथ ही 29 जनवरी के बाद से ही लगातार हादसों का सिलसिला जारी है। मौनी अमावस्या को प्रयागराज संगम में रात 2 बजे भयानक भगदड़ मची। जिसमें दबने से 30 लोगों के मरने की पुष्टि शासन ने की है। वहीं 29 जनवरी को महाकुंभ में तीन जगहों पर भगदड़ मची थी, पहला, संगम, दूसरा झूसी इलाके में और तीसरा फाफामऊ में, फाफामऊ में मची भगदड़ की जानकारी प्रत्यक्षदर्शी सुनील दूबे और चंद्रकेश्वर कुशवाहा, इन दोनों लोगों ने बताया कि वहां भी भगदड़ मची थी। बता दें कि ये दोनों लोग कुशीनगर के पडरौना ब्लॉक के निवासी हैं।

Advertisment

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वे 29 जनवरी को प्रयागराज से स्नान कर के निकले और उन्हें गोरखपुर पहुंचने दो दिनों का वक्त लगा, जबकि प्रयागराज से गोरखपुर की दूरी महज 295.6 km है और मात्र
5 hr 57 min का वक्त लगता है।

road accident mahakumbh 2025 goarakhpur news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें