Advertisment

Noida Massive Fire: बेसमेंट में लगी भीषण आग, मौके पर मौजूद दमकल की गड़िया

eराजधानी दिल्ली से सटे शहर नोएडा के निठारी के सेक्टर-31 में हंसराज के बेसमेंट में आग लगी है।

author-image
Bansal News
Noida Massive Fire: बेसमेंट में लगी भीषण आग, मौके पर मौजूद दमकल की गड़िया

नोएडा। Noida Massive Fireराजधानी दिल्ली से सटे शहर नोएडा के निठारी के सेक्टर-31 में हंसराज के बेसमेंट में आग लगी है। वही मिली जानकारी के अनुसार बेसNoida Massive Fireमेंट में आग लगी है। वहां AC के पार्ट्स और AC रखे हुए हैं जिसके कमप्रेशर फटने से धुआं हो रहा है। इस कारण अंदर घुसना मुश्किल हो रहा है वही अग्रसेन के एक अधिकारी ने जानकारी दी।Noida Massive Fire

Advertisment

दमकल अधिकारी का बयान

आपको बताते चलें की हाल ही में नोएडा के निठारी के सेक्टर-31 में हंसराज सोसाइटी के बेसमेंट मे भीषण आग लग गई। वही दमकल के एक अधिकारी ने घटना की जानकारी दी । और बताया की जहां पर आग लगी है। वही पर AC के पार्ट्स और AC रखे हुए हैं जिसके कमप्रेशर फटने से धुआं हो रहा है। इस कारण अंदर घुसना मुश्किल हो रहा है इतना ही नही उन्होंने बताया की हम तीन तरफ से इसे बुझाने की कोशिश कर रहे हैं और जैसे ही इसे बुझा देंगे फिर रेस्क्यू का काम शुरू करेंगे। अभी अंदर कितने लोग फंसे हैं इसकी कोई जानकारी नहीं हैNoida Massive Fire

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें