हाइलाइट्स
-
जबलपुर में लगी भीषण आग
-
दुकान से घरों तक पहुंची आग
-
100 फीट ऊंची उठी लपटें
Jabalpur News: जबलपुर से भीषण आगजनी की घटना सामने आ रही है। जहां शहर के गंजीपुरा इलाके में 3 दुकानों में भीषण आग लग गई। 100 फीट ऊंची लपटों से आग 3 घरों तक पहुंच गई है। बता दें कि आग पर काबू पाने के लिए मौके 20 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद हैं। गंजीपुरा शहर का बहुत घना और व्यस्ततम इलाका है।
आपको बता दें कि रविवार सुबह 9 बजे आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं थीं। लेकिन इन 3 गाड़ियों से भी आग पर काबू नहीं पाया गया। आग की लपटें 100 फीट ऊंची थीं। आग पर काबू पाने के लिए एक के बाद एक दमकल की 20 गाड़ियों को बुलाया गया है।
जानकारी के मुताबिक, बैग की दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग अगल-बगल की कपड़ों की दुकानों तक पहुंच गईं। सुबह 11 बजे आग इन दुकानों के पीछे 3 घरों तक फैल गई। हालांकि तीनों दुकानें अलग-अलग बिल्डिंग में हैं, लेकिन लपटें इतनी ऊंची हैं कि आग भीषण रूप से बढ़ती जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें: भोपाल में बदमाश बेखौफ: हबीबगंज थाने के पुलिसकर्मियों के साथ की मारपीट, एक बुरी तरह घायल
मार्केट की रोड को किया ब्लॉक
बता दें कि गंजीपुर मार्केट शहर (Jabalpur News) के बीच में है। आग की वजह से पुलिस ने रोड को ब्लॉक कर दिया है। फायर टीम लगातार आग को बुझाने की कोशिश में जुटी हुई है।