हाइलाइट्स
-
बड़े हादसे की आशंका देख 10 से ज्यादा पहुंचीं फायर ब्रिगेड
-
जेसीबी की मदद से रास्ता बनाकर गोदाम तक पहुंचीं दमकलें
-
गोदाम में LPG के 50-60 सिलेंडर रखे होने का अनुमान
Bhopal Cylinder Blast: राजधानी के बाग मुगालिया इलाके में एक टेंट हाउस गोदाम में आग लग गई। बता दें कि गोदाम के आसपास कई मकान और झुग्गियां बनी हैं। बड़े हादसे की आशंका को देखते हुए फायर ब्रिगेड की 10 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। जेसीबी की मदद से रास्ता बनाकर दमकलें गोदाम तक पहुंचीं। आग इतनी भयंकर थी कि करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका।
MP News: भोपाल के व्यंजन टेंट हाउस के गोदाम में लगी आग, गोदाम में रखे सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट @DrMohanYadav51#vyanjantenthouse #bhopalnews #madhyapradeshnews #MPNews pic.twitter.com/2am7lPu7Ge
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 15, 2024
ऐसे हुआ ब्लास्ट
बता दें कि आग (Bhopal Cylinder Blast) पहले पर्दों और कपड़ों के साथ अन्य सामान में लगी। जिस बुझाने के लिए गोदाम में मौजूद 5 से ज्यादा कर्मचारियों ने बहुत कोशिश की। लेकिन इसी दौरान एक के बाद एक 3 गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ तो कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई।
जरूरी सामान समेट घरों से निकले लोग
गोदाम में आग लगने के बाद ब्लास्ट की आवाज आते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोग जरूरी सामान समेटकर अपने घरों से निकल गए।
गोदाम में LPG के 50-60 सिलेंडर रखे होने का अनुमान
गोदाम में 50 से 60 गैस सिलेंडर रखे होने का अनुमान है। इनमें से कुछ सिलेंडर फटने से आग बेकाबू हो गई थी। फायर फाइटर पंकज खरे के मुताबिक आग बुझाने के साथ ही गैस सिलेंडरों को सुरक्षित निकालना भी बड़ी चुनौती थी।
ब्लास्ट इतना भयंकर था कि टीन शेड गिरा 50 फीट दूर
आग को भड़कने के बाद बुझाने के लिए नगर निगम अमले, जिला प्रशासन और पुलिस ने मिलकर ऑपरेशन चलाया। गोदाम की दीवारों को जेसीबी की मदद से तोड़ा गया। पुलिस ने 200 मीटर पहले से बेरिकेडिंग कर लोगों को मौके पर जाने से रोका। इतना ही नहीं ब्लास्ट इतना भयंकर था कि गोदाम का टीन शेड करीब 50 फीट दूर जाकर गिरा।