बीजिंग। भाषा) चीन में एक ‘मार्शल आर्ट’ स्कूल में शुक्रवार को भीषण आग लग गई, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हुए हैं। सरकारी ‘सीजीटीएन-टीवी’ की खबर के अनुसार, हेनान प्रांत के झेचेंग काउंटी में आग शुक्रवार तड़के लगी। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य लोग घायल हुए हैं। खबर के अनुसार, आग पर काबू पा लिया गया है। घटना से जुड़ी विस्तृत जानकारी अभी मिलना बाकी है।
#UPDATE At least 18 people have been killed and 16 injured in a fire at a martial arts school in China.
Local media report most of the victims are boarding pupils aged between seven and 16. The fire has been extinguished and authorities are investigating the cause of the blaze pic.twitter.com/Ld7JVrmiK3
— AFP News Agency (@AFP) June 25, 2021
अधिकारियों ने अभी तक पीड़ितों के बारे में किसी तरह का ब्योरा जारी नहीं किया है। सरकारी ‘सीजीटीएन-टीवी’ की खबर के अनुसार, हेनान प्रांत के झेचेंग काउंटी में आग शुक्रवार तड़के लगी। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य लोग घायल हुए हैं। घटना से जुड़ी विस्तृत जानकारी अभी मिलना बाकी है।