Advertisment

Jammu Kashmir News: अनंतनाग में हुआ जोरदार धमाका, बिहार के इतने हुए मजदूर घायल, जांच में जुटी पुलिस

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार को एक मालवाहक वाहन में विस्फोट होने से आठ लोग घायल हो गए।

author-image
Bansal news
Jammu Kashmir News: अनंतनाग में हुआ जोरदार धमाका, बिहार के इतने हुए मजदूर घायल, जांच में जुटी पुलिस

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार को एक मालवाहक वाहन में विस्फोट होने से आठ लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। घटना में किसी भी आतंकी पहलू से इनकार करते हुए पुलिस ने कहा कि विस्फोट एक मालवाहक वाहन में हुआ। वाहन कंक्रीट कंपन मशीन, एक पोर्टेबल जनरेटर और तेल का एक डिब्बा लेकर जा रहा था।

Advertisment

कश्मीर जोन की पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘लारकीपोरा अनंतनाग इलाके में एक मालवाहक वाहन में सीमेंट मिक्स सेटलिंग वाइब्रेशन मशीन, पोर्टेबल जनरेटर और तेल से भरा टिन का डिब्बा था। वाहन में विस्फोट हो गया। उसमें श्रमिक भी सवार थे।’

पुलिस ने यह बताया

पुलिस ने बताया कि इस घटना में आठ मजदूर घायल हो गए और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘सभी घायलों की हालत स्थिर है। घटना में कोई आतंकी पहलू सामने नहीं आया है। जांच शुरू हो गई है।’ अचानक से विस्फोट की आवाज सुनने के बाद लोगों ने देखा कि एक गाड़ी से धुआं निकल रहा है, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को इस घटना की सूचना दी।

इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला और फिर अन्य वाहनों की मदद से अस्पताल पहुंचाया। घायलों का उपचार चल रहा है। सभी घायल बिहार के बताए जा रहे हैं। वहीं किस तरह की विस्फोट हुआ है, इसकी जांच के लिए पुलिस और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं।

Advertisment

वहीं पुलिस ने विस्फोट को लेकर बताया कि अनंतनाग में लोड कैरियर वाहन में सवार होकर मजदूर अपने काम पर जा रहे थे। गाड़ी में सीमेंट मिक्सर सेटलिंग वाइब्रेशन मशीन, पोर्टेबल जनरेटर और तेल के टिन के डिब्बे भी थे। तभी बीच रास्ते में अचानक विस्फोट हो गया। इसके चलते 8 लोग घायल हो गए। सभी की हालत स्थिर है। इस विस्फोट में किसी भी तरह का आतंकी एंगल नहीं पाया गया है। मामले को लेकर आगामी जांच जारी है।

ये भी पढ़ें: 

Jammu Kashmir Police Anantnag anantnag news anantnag blast news blast in anantnag kashmir blast news mysterious blast in anantnag
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें