Agra Lucknow Expressway Accident: उत्तर प्रदेश में आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सोमवार सुबह भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में पति-पत्नी के साथ बेटी और बेटा चार लोग काल के गाल में समा गए। पूरा परिवार दिल्ली का रहने वाला था। पूरा परिवार महाकुंभ से स्नान कर के लौट रहा था।
जानकारी के मुताबिक, हादसा आगरा के फतेहाबाद में लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ है। परिवार के चारों लोग प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान कर वापस दिल्ली लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई फिर दूसरी लाइन में चली गई और सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सवार पूरे परिवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसी पति-पत्नी के साथ मासूम बेटे और बेटी की लाश को बाहर निकाला। पुलिस ने शिनाख्त के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कैसे हुआ हादसा
ओमप्रकाश सिंह (42) अपनी पत्नी पूर्णिमा (34), 12 वर्षीय बेटी अहाना और चार वर्षीय बेटे विनायक के साथ घर जा रहे थे। रिपोर्ट के अनुसार, सिंह गाड़ी चला रहे थे, तभी उन्होंने कार पर से नियंत्रण खो दिया। अधिकारियों ने बताया कि वाहन सड़क के डिवाइडर को पार कर गई और एक्सप्रेसवे पर विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
महाकुंभ मेला 2025
महाकुंभ हर 12 साल में आयोजित किया जाता है और 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। परंपरा के अनुसार, तीर्थयात्री संगम पर इकट्ठा होते हैं – गंगा, यमुना और अब विलुप्त हो चुकी सरस्वती नदियों का संगम – पवित्र डुबकी लगाने के लिए, ऐसा माना जाता है कि इससे पाप धुल जाते हैं और मोक्ष (मुक्ति) मिलता है। सनातन धर्म में गहराई से निहित, यह आयोजन एक दिव्य संरेखण का प्रतीक है जो आध्यात्मिक शुद्धि और भक्ति के लिए एक पवित्र समय बनाता है। महाकुंभ मेले में 45 करोड़ से अधिक आगंतुकों का स्वागत करने की तैयारी है, जो इसे भारत के लिए एक ऐतिहासिक अवसर बनाता है।