Advertisment

Massage Kiosk : अब रेलवे करेगा अपने यात्रियों की मसाज, लगाया जा रहा मसाज कियास्क

Massage Kiosk : अब रेलवे करेगा अपने यात्रियों की मसाज, लगाया जा रहा मसाज कियास्क Massage Kiosk Now railways will massage its passengers, massage kiosks are being installed vkj

author-image
deepak
Massage Kiosk : अब रेलवे करेगा अपने यात्रियों की मसाज, लगाया जा रहा मसाज कियास्क

Massage Kiosk : भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की यात्रा को सुखद बनाने के लिए समय—समय पर बदलाव और सुविधाएं प्रदान करता रहा है। इसी कड़ी में अब रेलवे अपने यात्रियों को मसाज की सुविधा प्रदान करने जा रहा है। जी हां यह सुविधा पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल करने जा रहा है।

Advertisment

जानकारी के अनुसार लखनऊ स्टेशन पर यात्रियों को उनकी थाकान कम करने के लिए मसाज चेयर कियोस्क की शुरूआत की है। लखनऊ स्टेशन पर मसाल कियोस्क की शुरूआत के बाद अब रेलवे गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर भी जल्द ही यात्रियों को यह सुविधा प्रदान करेगा। लखनऊ रेलवे की इस पहल के बाद लम्बी यात्रा के बाद घर पहुॅचकर थकान महसूस करने वाले यात्री अब अपनी थकान मिटा सकेंगे। इसके साथ-साथ ट्रेनों की प्रतीक्षा में स्टेशन पर बैठे यात्री भी मसाज लेकर सुखद यात्रा का लाभ उठाएंगे। हालांकि आपको बता दे कि रेलवे की सुविधा का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा।

यह भी बता दें कि लखनऊ स्टेशन पर तीन मसाज चेयर कियोस्क लगाई गई है। इसके लिए यात्री को सामान्य मसाज के लिए 09 मिनट के लिए 90 रुपये एवं 18 मिनट के लिए 180 रुपये देने होंगे। 27 मिनट के लिए 270 रुपये और 36 मिनट के मसाज के लिए यात्रियों को 360 रुपये का भुगतान करना होगा।

chennai central railway station chennai mgr railway station chennai railway station how to open shop at railway station how to start busniess at railway station how to start shop at railway station irctc shop at railway station kiase shop open kare railway station par open food stall at railway station open tea stall at railway station railway station par dukhan kaise khole railway station shop opne south india chennai railway station
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें