Massage Kiosk : भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की यात्रा को सुखद बनाने के लिए समय—समय पर बदलाव और सुविधाएं प्रदान करता रहा है। इसी कड़ी में अब रेलवे अपने यात्रियों को मसाज की सुविधा प्रदान करने जा रहा है। जी हां यह सुविधा पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल करने जा रहा है।
जानकारी के अनुसार लखनऊ स्टेशन पर यात्रियों को उनकी थाकान कम करने के लिए मसाज चेयर कियोस्क की शुरूआत की है। लखनऊ स्टेशन पर मसाल कियोस्क की शुरूआत के बाद अब रेलवे गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर भी जल्द ही यात्रियों को यह सुविधा प्रदान करेगा। लखनऊ रेलवे की इस पहल के बाद लम्बी यात्रा के बाद घर पहुॅचकर थकान महसूस करने वाले यात्री अब अपनी थकान मिटा सकेंगे। इसके साथ-साथ ट्रेनों की प्रतीक्षा में स्टेशन पर बैठे यात्री भी मसाज लेकर सुखद यात्रा का लाभ उठाएंगे। हालांकि आपको बता दे कि रेलवे की सुविधा का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा।
यह भी बता दें कि लखनऊ स्टेशन पर तीन मसाज चेयर कियोस्क लगाई गई है। इसके लिए यात्री को सामान्य मसाज के लिए 09 मिनट के लिए 90 रुपये एवं 18 मिनट के लिए 180 रुपये देने होंगे। 27 मिनट के लिए 270 रुपये और 36 मिनट के मसाज के लिए यात्रियों को 360 रुपये का भुगतान करना होगा।