मुरैना : मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के नर्सिंग कॉलेज में सामूहिक नलक होने का मामला सामने आया है। बीते शुक्रवार को कॉलेज छात्र जिला अस्पताल में परीक्षा देने पहुंचे थे। ज्यादातर छात्र झारखंड, बिहार और यूपी के थे। नर्सिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स द्वारा सामूहिक नकल करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि स्टूडेंट्स अस्पताल के फर्श, गैलरी, वेटिंग रूम के साथ ही पार्किंग में खड़ी गाड़ियों पर बैठकर एग्जाम दे रहे है।
छात्रों ने की खुलेआम नकल
दरअसल, नर्सिंग कॉलेज फर्स्ट ईयर के प्रैक्टिकल एग्जाम 6 अप्रैल तक आयोजित होना है। जिसमें छात्रों को जिला अस्पताल में मरीजों से मिलाया जाता है और उनकी बीमारी और दवाओं के बारे में जानकारी दी जाती है। इसके बाद छात्रों को कॉपी लिखने को दी जाती है। लेकिन जिला अस्पताल में इतनी बड़ी धांधली हुई कि स्टूडेंट्स मोबाइल पर गूगल और वॉट्सऐप खोलकर सवालों के जवाब लिख रहे थे। हैरानी की बात यह है कि बिहार, झारखंड और यूपी के स्टूडेंट्स ने अपने नर्सिंग कॉलेजों को देखा तक नहीं है। यह बात खुद छात्रों ने कही है। वही मामले में टीचिंग स्टाफ से पूछा गया तो टीचिंग स्टाफ का कहना था की बच्चे मरीजों से पूछ रहे हैं और मोबाइल में नोट कर रहे हैं, इसलिए मोबाइल देखकर परीक्षा दे रहे है।