Advertisment

Aadhar Card Update: आज ही अपने आधार को करें मास्क, जानिए क्या है ये और कैसे मिलता है? ये रहा स्टेप-बाइ-स्टेप प्रोसेस

आज के समय में आधार एक महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज बन चुका है. बैंक अकाउंट खुलवाने, स्कूल कॉलेज के एडमिशन, प्रॉपर्टी खरीदने.

author-image
Bansal news
Aadhar Card Update: आज ही अपने आधार को करें मास्क, जानिए क्या है ये और कैसे मिलता है? ये रहा स्टेप-बाइ-स्टेप प्रोसेस

Aadhar Card Update: आज के समय में आधार एक महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज बन चुका है. बैंक अकाउंट खुलवाने, स्कूल कॉलेज के एडमिशन, प्रॉपर्टी खरीदने, ड्राइविंग लाइसेंस और पैन कार्ड (PAN Card)  बनवाने से लेकर तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भी आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है.

Advertisment

आधार का यूज बढ़ने के साथ इससे जुड़ी फ्रॉड की घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं. इसी फ्रॉड पर लगाम लगाने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने Masked Aadhaar की शुरूआत की. इससे आपकी डिटेल्स चोरी होने का खतरा कम हो जाता है.

साथ ही यह एक सिक्योर विकल्प बनकर उभर रहा है. आइए जानते हैं क्या है मास्क आधार कार्ड.

क्या होता है मास्कड आधार(What is masked Aadhar)

मास्क्ड आधार एक ऐसी सुविधा है जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के जरिए गोपनीयता बढ़ाने और आधार जानकारी के जोखिम को कम करने के लिए पेश किया गया है.

Advertisment

एक मास्क्ड आधार में, आधार संख्या के पहले 8 अंक छिपे होते हैं, वहीं केवल आखिरी 4 अंक दिखाई देते हैं. जबकि महत्वपूर्ण डीटेल्स जैसे नाम, फोटोग्राफ और क्यूआर कोड दिखाई देते हैं.

कहां कर सकते हैं यूज(Where to use)

UIDAI की गाइडलाइंस के मुताबिक, केवल वही संस्थाएं आपके आधार कार्ड की डीटेल्स और कार्ड को अपने पास रख सकते हैं जिन्हें लाइसेंस प्राप्त है. यानी गैर-लाइसेंसी संस्थाएं आपका आधार कलेक्ट नहीं कर सकती हैं.

इसलिए जब भी आप किसी ऐसी जगह जाते हैं जिसके पास लाइसेंस नहीं है, तब आप Masked Aadhar का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे आप आसानी से UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisment

कैसे करें डाउनलोड(How to download)

सबसे पहले myaadhaar.uidai.gov.in. वेबसाइट पर जाएं.

अपना आधार नंबर या एनरोलमेंट आइडी डाल कर, कैप्चा भरें और 'Send OTP' पर क्लिक करें. इसके बाद Services सेक्शन से Download Aadhaar चुनें.

Do you want a masked Aadhaar? का विकल्प चुनें. यह विकल्प आपको Review के अंतर्गत मिलेगा.

इसके बाद Download पर पर क्लिक करें. मास्क्ड आधार पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा.

Advertisment

इस आधार कार्ड को खोलने के लिए भी आपको पासवर्ड की जरूरत होती है. इसके लिए आपको पासवर्ड डालना होगा. पासवर्ड है- आपके नाम के पहले चार अक्षर (aadhar) कैप्टिल लैटर में और आपके जन्म के वर्ष को YYYY में डालना होगा. उदाहरण के तौर पर-अगर आपका नाम Kalpana है और आपका जन्मवर्ष 2003 है तो आपका पासवर्ड होगा KALP2003

ये भी पढ़ें 

Sukhdev Singh Gogamedi: करणी सेना अध्यक्ष के मामले में आज राजस्थान बंद, बदमाशों की तलाश जारी

MP Congress News: हार के बाद दिल्ली में खड़गे-राहुल से मिले कमलनाथ, PCC चीफ का पद छोड़ने को कहा गया?

Cyclone Michuang: तूफान ने आंध्रा-तमिलनाडु में मचाई तबाही, दो शहरों के 40 लाख लोग हुए प्रभावित

NCRB Report: देशभर में सबसे ज्यादा साइबर अपराध के मामले इस राज्य, NCRB रिपोर्ट में खुलासा

Rajgarh Borewell News: नहीं बचा सके मासूम की जान, बोरवेल में गिरी बच्ची ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

Search Terms: Aadhar Card Update, Aadhar Card, Step-by-Step Process, How to download aadhar card, what is masked aadhar,UIDAI, Unique Identification Authority of India, Important documents, Masked Aadhar

Aadhar card UIDAI aadhar card update how to download aadhar card Important Documents Unique Identification Authority of India Masked Aadhar Step-by-Step Process what is masked aadhar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें