Advertisment

Mask challan in Delhi : दिल्ली में पुलिस की सख्ती, मास्क नहीं लगाने पर 4400 से ज्यादा लोगों का चालान

Mask challan in Delhi : दिल्ली में पुलिस की सख्ती, मास्क नहीं लगाने पर 4400 से ज्यादा लोगों का चालान Mask challan in Delhi: Strictness of police in Delhi, challan of more than 4400 people for not applying mask

author-image
Bansal News
Mask challan in Delhi : दिल्ली में पुलिस की सख्ती, मास्क नहीं लगाने पर 4400 से ज्यादा लोगों का चालान

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के मामलों में इजाफे के बीच, दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक या कार्यस्थलों पर मास्क नहीं लगाने पर सोमवार को 4,434 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की।सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली सरकार के 11 जिलों में मास्क नहीं लगाने पर 4434 लोगों का चालान किया गया। वहीं 107 लोगों का चालान एक-दूसरे से दूरी के नियम का पालन नहीं करने पर, 17 लोगों का चालान सार्वजनिक स्थानों पर थूकने को लेकर और दो लोगों का चालान सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने/पान/गुटखा/तंबाकू आदि खाने पर किया गया है। आंकड़ों के अनुसार, मास्क लगाने के नियम का उल्लंघन करने पर सबसे ज्यादा 780 चालान दक्षिण पूर्वी दिल्ली में किए गए हैं।

Advertisment

इसके बाद पूर्वी दिल्ली में 730, उत्तर दिल्ली में 583, दक्षिण पश्चिम दिल्ली में 559 चालान मास्क नहीं लगाने पर किए गए है। इस नियम को तोड़ने पर सबसे कम 156 चालान नई दिल्ली जिले में किए गए हैं। राजस्व विभाग की प्रवर्तन टीमों ने रेस्तरां, होटल, बाजारों और ऐसे अन्य स्थानों पर बड़ी संख्या में लोगों के जुटने और एक दूसरे से दूरी बनाने के मानदंडों के उल्लंघन के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए उड़न दस्ते का गठित किए हैं। अधिकारियों ने बताया था कि उपराज्यपाल अनिल बैजल ने पुलिस आयुक्त और मंडलीय आयुक्त (राजस्व) को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के नए दिशानिर्देशों के अनुरूप कोविड-उपयुक्त व्यवहार का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।

delhi delhi police coronavirus cases in delhi Covid cases in Delhi delhi traffic police challan challan in delhi delhi face mask challan delhi mask chalan delhi mask challan delhi mask challan in car delhi mask challan rules delhi people on mask challan delhi police challan delhi police mask challan delhi without mask challan mask challan mask challan delhi mask challan in delhi mask in car challan mirror challan in delhi new challan in delhi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें