भोपाल: माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं,12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर एक बार फिर से बदलाव किए हैं। जिसके मुताबिक अब छात्रों के पेपर वेबसाइट पर अपलोड प्रश्न बैंक से नहीं बल्कि पिछले साल के 10वीं-12वीं के पेपर के तर्ज पर आएंगे।
शिक्षकों का कहना है कि जिस प्रश्न बैंक को वेबसाइट पर अपलोड करके विभाग के अफसरों ने उसे छात्र हित में बताया था और कहा था कि इसी से छात्रों को पढ़ाई करना होगी, उसमें से ही फाइनल एग्जाम में प्रश्न आएंगे, लेकिन अब अधिकारियों का कहना है कि एग्जाम पेपर पिछले साल की तर्ज पर आएंगे, इस कारण से छात्रों के सामने परेशानी खड़ी हो गई है।
शिक्षकों और छात्रों को चिंता
शिक्षकों ने माध्यमिक शिक्षा मंडल के प्रश्न बैंक से ही छात्रों को तैयारी करवाई थी। शिक्षक भी इस असमंजस में हैं कि इतनी जल्दी छात्रों को नए सिरे से कैसे तैयारी कराई जाएगी। क्योंकि शैक्षणिक विश्लेषक का कहना है कि छात्रों ने जब प्रश्न बैंक से तैयारी की है तो उसी में से उन्हें प्रश्न आने चाहिए।
माशिमं सचिव का कहना पुराना आदेश रद्द
माशिमं के सचिव का कहना है कि पूर्व में जारी किए गए प्रश्न बैंक वाले आदेश को रद्द कर दिया है। पिछले साल की तर्ज पर ही छात्रों के पेपर आएंगे। छात्रों को अब उसके हिसाब से ही तैयारी करना होगी।