रायपुर: जैसे-जैसे मरवाही सीट पर उपचुनाव का दिन नजदीक आ रहा है। वैसे-वैसे विपक्षों के बीच सियासी जंग बढ़ती जा रही है। मरवाही उपचुनाव प्रचार का समय खत्म होने से कुछ घंटों पहले एक बड़ा पॉलिटिकल ब्लास्ट हुआ है। दरअसल, जोगी कांग्रेस ने कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी को समर्थन देने की घोषणा की है। जोगी कांग्रेस बीजेपी उम्मीदवार डॉ. गंभीर सिंह को समर्थन देगी।
अमित जोगी ने कहा कि पिता के अपमान करने वालों से बदला लेने के लिए बीजेपी को समर्थन दिया है, तो वहीं बीजेपी को समर्थन देने पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस के महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि जोगी कांग्रेस, बीजेपी की बी-टीम है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि दोनों पार्टियों के बीच दस करोड़ की डील हुई है।
वहीं नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि कांग्रेस ने जोगी कांग्रेस के साथ अन्याय किया है। न्याय के लिए कांग्रेस का पराजित होना जरूरी है। साथ ही रमन सिंह ने जोगी परिवार का धन्यवाद किया। रमन सिंह ने कहा कि मरवाही की जनता ने बीजेपी को जिताने का निर्णय ले लिया है। जिससे उनका विश्वास मजबूत हुआ है और बीजेपी प्रत्याशी बहुमत के साथ जीतेगा।