हाइलाइट्स
- 3 सितंबर 2025 को भारत में अपनी नई एसयूवी
- बेहतर विकल्प साबित होगी Maruti Suzuki Victoris
- नया फ्रंट डिजाइन इसे खास पहचान देते हैं
Maruti Suzuki Victoris: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने 3 सितंबर 2025 को भारत में अपनी नई एसयूवी Victoris लॉन्च की। एडीएएस (ADAS), हाइब्रिड इंजन, सीएनजी (CNG) वेरिएंट और एरेना (Arena) डीलरशिप नेटवर्क के जरिए यह ग्राहकों के लिए ज्यादा प्रीमियम और सुलभ विकल्प बनकर आई है।
मारुति की अब तक की सबसे प्रीमियम SUV
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने आज यानी 3 सितंबर 2025 को भारत में अपनी नई एसयूवी Victoris पेश की। Victoris का डिजाइन Grand Vitara से मिलता-जुलता जरूर है, लेकिन इसे और आकर्षक और प्रीमियम लुक देने के लिए कई बदलाव किए गए हैं। पतले और चौड़े हेडलैंप, 17-इंच अलॉय व्हील्स और नया फ्रंट डिजाइन इसे खास पहचान देते हैं।
यह भी पढ़ें: WhatsApp Cool Features: क्या आपको पता है व्हाट्सएप के 10 शानदार फीचर्स, चैटिंग का मजा अब पहले से डबल
इंजन और पावरट्रेन विकल्प
Victorís को कई इंजन विकल्पों के साथ लॉन्च किया गया है।
- 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन (Mild Hybrid Petrol Engine) – मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प।
- स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन (Strong Hybrid Powertrain) – eCVT गियरबॉक्स के साथ।
- AWD (ऑल-व्हील ड्राइव) – माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट में उपलब्ध।
- सीएनजी वेरिएंट (CNG Variant) – खासतौर पर इस तरह डिजाइन किया गया कि बूट स्पेस पर असर न पड़े।
इंटीरियर और फीचर्स
इंटीरियर की बात करें तो Victoris अब तक की सबसे प्रीमियम मारुति कार मानी जा रही है। जिसमें,
- डिजिटल क्लस्टर और नया डैशबोर्ड डिजाइन
- एडीएएस लेवल 2 (ADAS Level 2)
- इलेक्ट्रिक ड्राइवर सीट एडजस्टमेंट
- पैनोरमिक सनरूफ और जेस्चर पावर्ड टेलगेट
- एलेक्सा ऑटो (Alexa Auto) कनेक्टिविटी
- वेंटिलेटेड सीट्स
- डॉल्बी एटमॉस (Dolby Atmos) सपोर्ट वाला 8-स्पीकर सिस्टम ये सभी फीचर्स इसे सेगमेंट की दूसरी एसयूवी से आगे रखते हैं।
सुरक्षा और रेटिंग
सुरक्षा के मामले में Victoris मजबूत विकल्प है। इसमें 6 एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं और इसे 5-स्टार BNCAP रेटिंग हासिल हुई है। हालांकि, हेडरूम थोड़ा सीमित है, खासकर लंबे यात्रियों के लिए। पिछली सीट दो यात्रियों के लिए ज्यादा आरामदायक है, लेकिन बीच में हेडरेस्ट भी दिया गया है। जहां Grand Vitara केवल Nexa आउटलेट्स के जरिए उपलब्ध है, वहीं Victoris को Arena डीलरशिप नेटवर्क से बेचा जाएगा। इसका मतलब है कि यह ज्यादा ग्राहकों तक आसानी से पहुंचेगी और बिक्री में तेजी से इजाफा कर सकती है।
UP Samvida Shiksha Mitra: कैबिनेट में नहीं उठी शिक्षामित्रों की मानदेय बढ़ाने की बात, सरकार ने कहा सोचेंगे
मंगलवार 2 सितंबर को हुई कैबिनेट की बैठक में शिक्षामित्रों को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई, पिछले दिनों शिक्षा मित्रों के प्रतिनिधि ने प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें