नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण अपने सीएनजी वाहनों की मांग बढ़ने के बीच देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया चार और मॉडल में ईंधन के विकल्प की पेशकश कर अपने सीएनजी मॉडल का विस्तार करेगी। कंपनी 2025 तक भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) पेश करने की योजना बना रही। फिलहाल कंपनी देश के ईवी परिवेश पर भी नजर जमाए हुए है।
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘वर्तमान में हमारे कुल 14 मॉडल में से आठ मॉडल में सीएनजी विकल्प हैं, लेकिन हम जल्द ही इस पोर्टफोलियो में चार और मॉडल को जोड़ने की योजना बना रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हम आगे और सीएनजी मॉडल का विकास और पेशकश करने की कोशिश करेंगे।’ श्रीवास्तव ने हालांकि, नए सीएनजी मॉडल पेश करने के लिए विवरण और समयसीमा साझा करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि से सीएनजी वाहनों की मांग में तेजी आयी है।