Maruti Suzuki Price Hike 2025: भारतीय ऑटोमोटिव कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड जल्द ही अपने कई मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह 1 फरवरी 2025 से अपने कई वाहनों की कीमतों में बढ़ाएगी। कंपनी ने कहा है कि उसने इनपुट लागत और ऑपरेटिंग एक्सपेंस के कारण यह फैसला किया है।
ये वाहन सबसे अधिक प्रभावित
इस बदलाव के तहत सबसे ज्यादा असर Celerio मॉडल की कीमतों पर देखने को मिलेगा, जिसकी कीमतों में 32,500 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी। दूसरे स्थान पर Invicto है, जिसकी कीमत 30,000 रुपये तक जा सकती है। इसके अलावा Grand Vitara की कीमत में भी 25,000 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी।
एक्सपोर्ट मार्केट में बेहतर प्रदर्शन
आपको बता दें कि इससे पहले मारुति ने बढ़ती लागत से निपटने के लिए जनवरी 2025 के लिए 4% तक की कीमत बढ़ोतरी की घोषणा की थी। ये कीमतें मॉडल के आधार पर अलग-अलग होंगी। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि चुनौतियों के बावजूद मारुति सुजुकी एक्सपोर्ट बाजार में बेहतर प्रदर्शन कर रही है।
अप्रैल से दिसंबर 2024 तक, कंपनी ने 245,642 यात्री वाहनों (PV) का एक्सपोर्ट किया, जो साल-दर-साल 21% की बढ़ोतरी दर्शाता है। इसके साथ ही अब भारत के PV एक्सपोर्ट में मारुति सुजुकी की हिस्सेदारी 43% हो गई है। कंपनी की प्लानिंग वित्तीय वर्ष 2025 के अंत तक लगभग 325,000 यूनिट का एक्सपोर्ट करके एक नया रिकॉर्ड स्थापित करने की है।
इन मॉडल की कीमत बढ़ी
- Celerio Rs 32,500
- Invicto Rs 30,000
- Grand Vitara Rs 25,000
- Brezza Rs 20,000
- Alto K10 Rs 19,500
- Wagon-R Rs 15,000
- Ertiga Rs 15,000
- Eeco Rs 12,000
- Dzire Rs 10,550
- XL6 Rs 10,000
- Baleno Rs 9,000
- Ignis Rs 6,000
- Fronx Rs 5,500
- Swift Rs 5,000
- S-Presso Rs 5,000
- Ciaz Rs 1,500
- Jimny Rs 1,500
BYD ने भारत में पेश की Sealion 7 इलेक्ट्रिक SUV: 540 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज, बदलेगी ईवी मार्केट का फेस, जानें कीमत
चाइनीज इलेक्ट्रिक व्हीकल ( EV) निर्माता BYD ने भारत के Bharat Mobility Global Expo 2025 में अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV, Sealion 7 को लॉन्च किया है। इस इलेक्ट्रिक वाहन ने अपने उन्नत डिजाइन और फीचर्स के साथ दर्शकों का ध्यान खींचा है। BYD का दावा है कि Sealion 7 भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में क्रांतिकारी बदलाव लाएगी।