Advertisment

Swift CNG Launch: सुजुकी ने लॉन्च की CNG Swift, 32KM से ज्यादा देगी माइलेज; जाने कितनी रहेगी इस धांसू कार की कीमत

Swift CNG Launch: मारुति सुजुकी मोस्ट-अवेटेड नई स्विफ्ट का नया मॉडल सीएनजी तीन नए वेरिएंट VXi, VXi (O) और ZXi में लॉन्च किया गया है।

author-image
aman sharma
Swift CNG Launch

Maruti Suzuki most awaited new Swift model CNG launch in three new variants VXi VXi O and ZXi Hindi news car news

Swift CNG Launch: भारतीय कार मार्केट में सबसे अधिक बिक्री करने वाली का निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी मोस्ट-अवेटेड नई स्विफ्ट को मार्केट में उतार दिया है। कंपनी ने यह नया मॉडल सीएनजी में लॉन्च किया है। मारुति सुजुकी स्विफ्ट के सीएनजी वेरिएंट लॉन्च होते ही अब मारुति सुजुकी के पास 14 मॉडल हो गए हैं। सुजुकी ने नई स्विफ्ट के सीएनजी वेरिएंट को भारतीय मार्केट में तीन नए वेरिएंट VXi, VXi (O) और ZXi में लॉन्च किया गया है। इससे पहले हाल ही में कंपनी ने मारुति सुजुकी स्विफ्ट का अपडेटेड वर्जन को मार्केट में उतारा था, जिसको ग्राहकों ने काफी पसंद किया था।

Advertisment

बता दें कि, भारतीय मार्केट में नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट के सीएनजी वेरिएंट का शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8.20 लाख रुपए रखी गई है। वहीं, नई स्विफ्ट सीएनजी ग्राहकों को 32.82 किलोमीटर प्रति किलोग्राम माइलेज देने का दावा करती है। आपको बता दें कि यह माइलेज एफिशिएंसी पुरानी स्विफ्ट सीएनजी से 6 प्रतिशत बेहतर है। चलिए आपको बताते हैं कि आपको इस नई शानदार स्विफ्ट सीएनजी में और क्या-क्या शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं।

कार में मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

मारुति सुजुकी की इस धांसू कार में ग्राहकों को कई दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं। नई स्विफ्ट सीएनजी में पावर-एडजेस्टेबल विंग मिरर, बॉडी-कलर विंग मिरर और डोर हैंडल, कवर के साथ 14 इंच के व्हील, हाइट-एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर पार्सल ट्रे, एप्पल कारप्ले एंड एंड्राइड कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार स्पीकर, स्टीयरिंग- माउंटेड कंट्रोल और एक डे/नाइट आईआरवीएम (IRVM) मिलता है।

इस धांसू कार में मिलेगा ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल

कंपनी ने इस धांसू कार में ग्राहकों कई शानदार फीचर्स दिए हैं, जिसमें पुश-बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री, एलईडी डीआरएल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और पावर-फोल्डिंग विंग मिरर, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, 15-इंच के अलॉय व्हील, रियर वॉशर/वाइपर, रियर AC वेंट के साथ ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जर जैसे दमदार फीचर्स शामिल हैं।

Advertisment
क्या रहेगी स्विफ्ट वेरिएंट की कीमत

नई मारुति सुजुकी का क्रेज ग्राहकों में जमकर देखने को मिल रहा है। जबकि कंपनी ने कार की कीमत भी लोगों को ध्यान में रखते हुए रखी गई है। इस हाई माइलेज स्विफ्ट सीएनजी के VXi वेरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत भारतीय बाजार में 8,19,500 रुपए, VXi(O) वेरिएंट की कीमत 8,46,500 रुपए जबकि ZXi वेरिएंट की कीमत 9,19,500 रुपए रखी गई है।

ये भी पढ़ें- हिंडनबर्ग ने फिर साधा आडानी ग्रुप पर निशाना: स्विस बैंक में 310 मिलियन डॉलर का फंड होने का दावा, कंपनी ने किया पलटवार

ये भी पढ़ें- ट्रैफिक पुलिस का शानदार ऑफर: कार और बाइक के बाद अब चालान पर भी मिलेगा डिस्काउंट! जानें कब तक उठा सकेंगे फायदा

Advertisment
Maruti Suzuki Swift CNG Launch Maruti Suzuki Swift CNG Price Maruti Suzuki Swift CNG Features Maruti Suzuki Swift CNG Mileage Maruti Suzuki Swift CNG Design Maruti Suzuki Swift CNG Safety
Advertisment
चैनल से जुड़ें