/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/Business-Bansal-News.jpeg)
नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने सोमवार को कहा कि उसने बढ़ती इनपुट लागत के प्रतिकूल प्रभाव को कम करने के लिये चुनिंदा मॉडलों की कीमत 34 हजार रुपये तक बढ़ा दी है।
कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि इनपुट लागतों में वृद्धि के कारण चुनिंदा मॉडलों की कीमतें बढ़ानी पड़ रही है। कंपनी ने कहा कि नयी कीमतें 18 जनवरी 2021 से प्रभावी हैं।
कंपनी ने कहा कि अलग-अलग मॉडलों के दाम में वृद्धि अलग है। सबसे ज्यादा 34 हजार रुपये की वृद्धि की गयी है।
हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि किन मॉडलों के दाम बढ़ाये गये हैं। सूत्रों का कहना है कि चुनिंदा मॉडलों के कुछ संस्करणों को छोड़ कंपनी ने लगभग हर मॉडल के दाम बढ़ाये हैं।
भाषा सुमन मनोहर
मनोहर
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें