/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/maruti-suzuki-hybrid-flex-fuel-strategy-india-environment-friendly-cars-hindi-news-zxc.webp)
हाइलाइट्स
- मारुति सुजुकी लाएगी किफायती स्ट्रांग हाइब्रिड कारें
- वैगन आर फ्लेक्स-फ्यूल भारत की पहली मास-मार्केट कार
- 2026 में ई विटारा और फ्रोंक्स हाइब्रिड भारत में लॉन्च
Maruti Suzuki Flex Fuel Car: मारुति सुजुकी ने अपने आगामी पावरट्रेन रोडमैप और नई तकनीकी रणनीति का खुलासा किया है, जो कंपनी की हाइब्रिड, इलेक्ट्रिक और फ्लेक्स-फ्यूल तकनीक पर केंद्रित है। कंपनी का लक्ष्य न केवल वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा बनाए रखना है, बल्कि भारत में पर्यावरण-अनुकूल और ईंधन-फ्यूलिएंट विकल्प भी पेश करना है।
नई स्ट्रांग हाइब्रिड तकनीक
मारुति सुजुकी का नया स्ट्रांग हाइब्रिड सिस्टम टोयोटा के एटकिंसन हाइब्रिड पावरट्रेन से अधिक किफायती होगा। यह हाइब्रिड पावरट्रेन नई जनरेशन की बलेनो, मिनी एमपीवी, नेक्सट जनरेशन की स्विफ्ट और ब्रेजा जैसी कारों में उपलब्ध होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह सिस्टम भारत में हाइब्रिड तकनीक को और सुलभ बनाएगा।
फ्यूल-एफिशिएंट हाइब्रिड और फ्लेक्स-फ्यूल वाहन
![]()
मारुति सुजुकी आने वाले वर्षों में फ्यूल-एफिशिएंट हाइब्रिड इंजन और बायोफ्यूल/ई-फ्यूल तकनीक वाले वाहनों को लॉन्च करने की योजना बना रही है। भारत के लिए विशेष रूप से, कंपनी ने फ्लेक्स-फ्यूल वाहनों (FFV) पर जोर दिया है, जो 20% (E20) से लेकर 85% (E95) बायोएथेनॉल मिश्रण तक चलने में सक्षम होंगे।
मारुति वैगन आर फ्लेक्स फ्यूल
![]()
मारुति वैगन आर फ्लेक्स फ्यूल प्रोटोटाइप को पहली बार दिसंबर 2022 में पेश किया गया था। इसके बाद इसे 2023 ऑटो एक्सपो और 2024 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में प्रदर्शित किया गया। यह भारत की पहली मास-मार्केट फ्लेक्स-फ्यूल कार बनने की संभावना रखती है।
भारत में हाइब्रिड रणनीति
मारुति सुजुकी 2026 में ई विटारा इलेक्ट्रिक एसयूवी और फ्रोंक्स हाइब्रिड कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर के साथ भारत में मल्टीपल पावरट्रेन रणनीति लागू करेगी। फ्रोंक्स ब्रांड की यह हाइब्रिड पेशकश कंपनी के इन-हाउस विकसित मजबूत हाइब्रिड पावरट्रेन की शुरुआत भी होगी।
पर्यावरण लक्ष्य और रोडमैप
सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने अगले 10 साल के लिए इंटरनल कम्बशन इंजन, बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल और हाइब्रिड तकनीक पर आधारित पावरट्रेन रोडमैप जारी किया है। कंपनी का लक्ष्य जापान और यूरोप में 2050 और भारत में 2070 तक कार्बन उत्सर्जन को पूरी तरह समाप्त करना है।
Snapchat Memories Recharge Plan: Snapchat Memories पर अब 5GB से ज्यादा स्टोरेज पर देना होगा चार्ज, ये है लास्ट डेट
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Snapchat-Memories-Recharge-Plan-no-longer-free-pay-for-5gb-storage-hindi-news-zxc.webp)
पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप Snapchat ने अपनी यूजर्स के लिए बड़ी घोषणा की है। अब Snapchat Memories Storage पर 5GB से अधिक डेटा रखने वाले यूजर्स को भुगतान करना होगा। पिछले एक दशक तक यह सेवा मुफ्त में उपलब्ध थी, लेकिन अब कंपनी ने मेमोरी स्टोरेज प्लान पेश किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करे्ं
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें