Advertisment

Maruti Suzuki GST Price Cut: मारुति कारों की कीमतों में भारी गिरावट, S-Presso 3.50 लाख रुपए से शुरू, देखें लिस्ट

Maruti Suzuki GST Price Cut: मारुति सुजुकी ने हालिया GST Reforms 2025 के बाद अपनी कारों की कीमतों में 1.29 लाख रुपये तक की कटौती की है।

author-image
Shaurya Verma
maruti-suzuki-gst-price-cut-2025-car-prices hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • Maruti Suzuki ने कारों की कीमतों में 1.29 लाख तक कटौती
  • GST Reforms के बाद Alto-Swift-Baleno हुईं सस्ती
  • नई कीमतें 22 सितंबर से लागू, S-Presso सबसे सस्ती
Advertisment

Maruti Suzuki GST Price Cut:  देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने ग्राहकों को बड़ी सौगात दी है। कंपनी ने घोषणा की है कि हालिया GST Reforms 2025 का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा। इसके तहत कंपनी ने अपनी कारों की कीमतों में 1.29 लाख रुपये तक की कटौती की है।

नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी। इस फैसले से Maruti Alto, WagonR, Swift, Baleno, Dzire, Ertiga, Brezza और Fronx जैसी लोकप्रिय कारें अब पहले से काफी सस्ती हो गई हैं।

GST सुधार और कीमतों में कटौती 

GST Council Meeting | What are the key reforms anticipated in today's meeting : Experts' view - CNBC TV18

4 सितंबर 2025 को हुई GST Council Meeting में देशभर में GST Slab को दो श्रेणियों में विभाजित किया गया – 5% और 18%। अब 4 मीटर से कम लंबाई और 1200cc तक की पेट्रोल कारें या 1500cc तक की डीजल कारें केवल 18% GST के दायरे में होंगी। पहले इन पर 28% GST लगता था। यही वजह है कि Maruti Suzuki GST Price Cut लागू किया गया है।

Advertisment

किस कार की कीमत कितनी घटी? 

publive-image

मॉडल (Model)पुरानी शुरुआती कीमतनई शुरुआती कीमतकटौती (Price Cut)
Maruti S-Presso₹5.54 लाख₹4.25 लाख₹1,29,600
Maruti WagonR₹6.09 लाख₹5.30 लाख₹79,600
Maruti Alto K10₹4.83 लाख₹4.15 लाख₹68,000
Maruti Swift₹6.49 लाख₹5.79 लाख₹84,600
Maruti Baleno₹6.85 लाख₹5.99 लाख₹86,100
Maruti Dzire₹7.14 लाख₹6.26 लाख₹87,700
Maruti Fronx₹7.98 लाख₹6.85 लाख₹1,12,600
Maruti Brezza₹9.39 लाख₹8.26 लाख₹1,12,700
Maruti Ertiga₹9.26 लाख₹8.80 लाख₹46,400
Maruti XL6₹12.04 लाख₹11.52 लाख₹52,000
Maruti Eeco₹5.86 लाख₹5.18 लाख₹68,000

कंपनी का आधिकारिक बयान

Maruti Suzuki India Ltd. के सीनियर एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (मार्केटिंग एंड सेल्स) पार्थो बनर्जी ने प्रेस वार्ता में कहा – "हम अपने ग्राहकों को GST सुधारों का सीधा लाभ दे रहे हैं। कारों की कीमतों में कटौती के बावजूद फीचर्स और टेक्नोलॉजी में कोई बदलाव नहीं किया गया है।"

अब कौन सी है सबसे सस्ती Maruti Car?

नई कीमतों के बाद Maruti S-Presso कंपनी की सबसे सस्ती कार बन गई है। पहले यह स्थान Maruti Alto K10 के पास था। अब Maruti Swift, Baleno और Dzire भी बजट-फ्रेंडली हो गई हैं।

Advertisment

अन्य कारों की कीमत में कटौती 

[caption id="" align="alignnone" width="1037"]publive-image मारुति सुजुकी स्विफ्ट[/caption]

मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार स्विफ्ट की कीमतों में 84,600 रुपये तक की कटौती करने का ऐलान किया है। GST रेट कट के बाद अब स्विफ्ट की शुरुआती कीमत  5.79 लाख रुपये हो गई है। बता दें कि, कुछ समय पहले ही मारूति सुजुकी ने स्विफ्ट कार का थर्ड जेनरेशन मॉडल लॉन्च किया था। लॉन्च के वक्त स्विफ्ट की शुरूआती कीमत 6.49 लाख रुपये रखी गई थी।

[caption id="" align="alignnone" width="1280"]publive-image मारुति सुजुकी डिजायर[/caption]

Advertisment

स्विफ्ट का साथ-साथ बलेनो के दाम में भी 86,100 रुपये तक की कटौती की गई है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये कर दी है। हाल ही में लॉन्च हुई कंपनी की पहली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली कार डिजायर की कीमत में भी कंपनी ने कटौती की है। डिजायर में अधिकतम 87,700 रुपये की कटौती की गई है। अब मारुति डिजायर की नई कीमत 6.26 लाख रुपये हो गई है।

यूटिलिटी व्हीकल रेंज में भी भारी कटौती

मारुति सुजुकी ने अपनी यूटिलिटी व्हीकल रेंज में भी भारी कटौती की है। इनमे शामिल एसयूवी और एमपीवी रेंज की कारे आती है। मारूती सुजुकी की सबसे सस्ती एसयूवी Fronx की कीमत में 1,12,600 रुपये की कटौती की गई है। अब फ्रोंक्स की शुरुआती कीमत 1,12,600 रुपये तक घट कर 6.85 लाख रुपये हो गई है। इसके लाथ अब कार प्रेमी अब ब्रेजा को 1,12,700 रुपये सस्ते में खरीद सकते है। ब्रेजा की नई सुरूआती कीमत अब 8.26 लाख रुपये हो गई है।

[caption id="" align="alignnone" width="1200"]publive-image Maruti Ertiga[/caption]

एमपीवी सेगमेंट की बात करें तो Maruti Ertiga की कीमत में 46,400 रुपये की कमी की गई है, जिसके बाद इसकी शुरुआती कीमत घटकर 8.80 लाख रुपये रह गई है। वहीं Maruti XL6 पर ग्राहकों को 52,000 रुपये तक की बचत मिलेगी और यह एमपीवी अब 11.52 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगी। इसके अलावा वैन सेग्मेंट की लोकप्रिय गाड़ी Maruti Eeco की कीमत 68,000 रुपये घटकर सिर्फ 5.18 लाख रुपये हो गई है।

GST स्लैब में सुधार क्या है?

4 सितंबर को हुई GST Council Meeting में बड़ा फैसला लिया गया कि अब देश में 4 की जगह सिर्फ दो GST स्लैब (5% और 18%) लागू होंगे। इसके साथ ही लग्ज़री और सिन गुड्स पर 40% GST लगाया जाएगा।

नए स्ट्रक्चर के तहत –

4 मीटर से कम लंबाई वाली कारें (1200cc तक पेट्रोल और 1500cc तक डीजल) अब केवल 18% GST के दायरे में आएंगी। पहले इन पर 28% GST लगता था।

वहीं 4 मीटर से लंबी और लग्ज़री कारें अब 40% GST के दायरे में होंगी।

लग्ज़री कारों की कीमत में भी भारी गिरावट आई है क्योंकि पहले इन पर 28% GST के अलावा लगभग 22% सेस (Cess) भी लगाया जाता था, जिससे कुल टैक्स करीब 50% हो जाता था। लेकिन अब अतिरिक्त सेस या उपकर हटाए जाने के बाद इनकी कीमतें पहले से काफी कम हो गई हैं।

Rent Payment Rules: मोबाइल ऐप्स ने रोकी क्रेडिट कार्ड से किराया भुगतान की सुविधा, RBI के नए नियम का असर 

अगर आप हर महीने PhonePe, Paytm या Cred जैसे मोबाइल ऐप्स के जरिए Credit Card से Rent Payment करते थे, तो अब यह सुविधा बंद हो चुकी है। RBI Rule Change 2025 के बाद कई फिनटेक कंपनियों ने किराया भुगतान सेवाएं (Rent Payment Services) बंद कर दी हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Maruti Dzire Alto Maruti Suzuki GST Price Cut 2025 Maruti WagonR Swift Baleno new price Brezza Fronx price drop GST reforms impact on car prices India Cheapest Maruti car after GST cut
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें