Advertisment

Maruti Suzuki Fronx Discount 2025: Fronx पर अब तक का सबसे बड़ा ऑफर, GST कटौती से कितनी होगी बचत

Maruti Suzuki Fronx Discount 2025: चुनिंदा वेरिएंट्स में 360-डिग्री कैमरा (360-Degree Camera), ऑटो-डिमिंग IRVM और

author-image
anurag dubey
Maruti Suzuki Fronx Discount 2025: Fronx पर अब तक का सबसे बड़ा ऑफर, GST कटौती से कितनी होगी बचत

हाइलाइट्स

  • कंपनी ने  बेहतरीन ऑफर का ऐलान किया
  • GST स्लैब का फायदा भी ग्राहकों को मिलेगा
  • कंपनी 83,000 का डिस्काउंट दे रही है
Advertisment

Maruti Suzuki Fronx Discount 2025: Maruti Suzuki अपनी प्रीमियम SUV Fronx (Maruti Suzuki Fronx) पर सितंबर 2025 में 83,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। खास ऑफर टर्बो और CNG वेरिएंट्स पर उपलब्ध हैं। इसके अलावा 22 सितंबर से लागू होने वाले नए GST स्लैब का फायदा भी ग्राहकों को मिलेगा।

Maruti Suzuki Fronx पर शानदार ऑफर

Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) ने अपनी Nexa (नेक्सा) डीलरशिप पर बिकने वाली Fronx SUV (फ्रॉन्क्स एसयूवी) पर इस सितंबर बेहतरीन ऑफर का ऐलान किया है। कंपनी ग्राहकों को 83,000 रुपये तक की छूट दे रही है।

  • प्री-माइनर टर्बो वेरिएंट (Pre-Minor Turbo Variant) पर 70,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा।

  • ग्राहक चाहें तो 40,000 रुपये कैश बेनिफिट (Cash Benefit) और 43,000 रुपये की वेलोसिटी किट (Velocity Kit) का विकल्प चुन सकते हैं।

  • नॉन-टर्बो (Non-Turbo) और CNG वेरिएंट्स पर 15,000 से 30,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा।

  • टर्बो वेरिएंट्स (Turbo Variants) पर 30,000 रुपये का कैश डिस्काउंट या वेलोसिटी किट की पेशकश की जा रही है।

Advertisment

कीमत और इंजन विकल्प

वर्तमान में Maruti Fronx (मारुति फ्रॉन्क्स) की कीमत 7.59 लाख रुपये से 13.11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसमें दो तरह के इंजन ऑप्शन दिए गए हैं:

  • 1.0-लीटर टर्बो बूस्टरजेट इंजन (1.0L Turbo Boosterjet Engine) – यह इंजन 5.3 सेकंड में 0 से 60 km/h की रफ्तार पकड़ लेता है।

  • 1.2-लीटर K-सीरीज डुअल जेट, डुअल VVT इंजन (1.2L K-Series Dual Jet, Dual VVT Engine) – यह स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी (Smart Hybrid Technology) के साथ आता है और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (Automatic Transmission) और पैडल शिफ्टर्स (Paddle Shifters) से लैस है। कंपनी का दावा है कि Fronx का माइलेज 22.89 km/l तक है।

यह भी पढ़ें: Ujjain Love Jihad: उज्जैन में TI का विवादित बयान, कहा- ‘लव जिहाद के अभियान में मैं भी भागीदार’, जानें और क्या बोले…

Advertisment

साइज और फीचर्स

Maruti Fronx की लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1765mm और ऊंचाई 1550mm है। इसमें 2520mm का व्हीलबेस और 308 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

  • हेड-अप डिस्प्ले (Head-Up Display)

  • क्रूज कंट्रोल (Cruise Control)

  • लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील (Leather Wrapped Steering Wheel)

  • 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स (Diamond Cut Alloy Wheels)

  • वायरलेस चार्जर (Wireless Charger) और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी (Smartphone Connectivity)

  • 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (Touchscreen Infotainment System)

  • एंड्रॉयड ऑटो (Android Auto) और एप्पल कारप्ले (Apple CarPlay) सपोर्ट

  • 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, रियर AC वेंट्स और फास्ट USB चार्जिंग

सुरक्षा फीचर्स

Maruti Suzuki ने Fronx को सेफ्टी (Safety) के लिहाज से भी मजबूत बनाया है। स्टैंडर्ड फीचर्स में शामिल हैं:

Advertisment
  • डुअल एयरबैग (Dual Airbags)

  • साइड और कर्टेन एयरबैग (Side & Curtain Airbags)

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP)

  • हिल-होल्ड असिस्ट (Hill Hold Assist)

  • ABS और EBD

चुनिंदा वेरिएंट्स में 360-डिग्री कैमरा (360-Degree Camera), ऑटो-डिमिंग IRVM और रिवर्स पार्किंग कैमरा भी दिए गए हैं।

क्यों खरीदें अभी Fronx?

सितंबर 2025 में मिल रहे ऑफर्स और नए GST स्लैब (GST Slab) से मिलने वाले अतिरिक्त फायदे के चलते यह कार खरीदने का बेहतरीन समय है। साथ ही Maruti की ब्रांड वैल्यू और Nexa का प्रीमियम एक्सपीरियंस ग्राहकों के लिए इसे और खास बना देता है।

Diamond Grading Course: क्या आपको पता है, हीरा चेक करने वाले कौन सा कोर्स करते हैं? इतनी मिलती है सैलरी

Diamond Grading Course: आज के समय में करियर (Career) के विकल्प सिर्फ डॉक्टर, इंजीनियर और सरकारी नौकरी तक सीमित नहीं हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Maruti Suzuki Fronx Discount 2025 Maruti Nexa SUV Offer Fronx Turbo Variant Discount Maruti Fronx CNG Discount Fronx September 2025 Price Maruti Suzuki Fronx Mileage Maruti Fronx Safety Features
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें