Maruti Electric eVX: मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। जिसका नाम मारुति सुजुकी eVX होने वाला है।
यह कार एक क्रॉसओवर कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी जिसमें स्पोर्टी X-साइज फ्रंट फेसिया, डुअल-LED DRLs और प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स जैसे फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं।
ये कपंनी की पहली इलेक्ट्रिक कार होने वाली है। ऐसा माना जा रहा है कि ये कार सिंगल चार्ज में 500 कि.मी. की शानदार रेंज देने वाला है।
आइए हम आपको इस कार की खास स्पेसिफिकेशन की जानकारी देते हैं।
कार के खास फीचर्स
आपको कार के केबिन में एक बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और एक स्प्रेड-आउट सेंटर कंसोल देखने को मिलने वाला है।
सुरक्षा के लिहाज से कार में फ्रंट एंड रियर पार्किंग सेंसर, 360-डिग्री सराउंड व्यू मॉनिटर और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स होंगे।
कार में 60kWh का बैटरी पैक हो सकता है जो लगभग 500 किमी की रेंज ऑफर कर सकती है।
इन कारों को देगी टक्कर
मारुति सुजुकी की इलेक्ट्रिक कार eVX का मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी, महिंद्रा एक्सयूवी400 और एमजी जेडएस ईवी से होगा।
इसके अलावा हुंडई क्रेटा ईवी भी बिक्री के मामले में मारुति सुजुकी eVX को चुनौती दे सकती है। उम्मीद कि जा रही है कि इस कार में आपको डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, ऑटो-डिमिंग IRVM, वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीट, प्रीमियम साउंड सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले और ADAS सूट जैसे फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं।
Maruti eVX: Maruti की पहली EV कार का लुक आया सामने, सिंगल चार्ज में देगी 500 km की शानदार रेंज! जानें कब होगी लॉन्च#MarutieVX #Maruti #MarutiSuzuki
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/vZQ6PkUCW7 pic.twitter.com/R4fMnPhIaC
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 7, 2024
क्या होगी कार की प्राइज
मारुति सुजुकी कंपनी अपने इस मॉडल को 2025 में लॉन्च करेगी। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का मुकाबला अपकमिंग टाटा कर्व ईवी और हुंडई क्रेटा ईवी से होगा।
जिन्हें भी कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। टाटा मोटर्स अपनी कर्व ईवी को अगले कुछ महीनों में देश में लॉन्च करेगी।
इस कार की कीमत 20 लाख से 25 लाख के बीच हो सकती है। लॉन्च के बाद इसकी सही कीमत हमारे सामने आ जाएगी।
यह भी पढ़ें- Scooter Tips: अगर आप भी चलाते हैं बारिश में स्कूटर तो रखें इन बातों का खास ध्यान, जान और माल का नहीं होगा नुकसान