Advertisment

Maruti Suzuki : बाइक से भी कम कीमत में मिल रही कार, 49 हजार में खरीदने का अच्छा मौका

Maruti Suzuki : बाइक से भी कम कीमत में मिल रही कार, 49 हजार में खरीदने का अच्छा मौका maruti-suzuki-a-good-chance-to-buy-a-car-for-less-than-a-bike-49-thousand

author-image
Abhishek Tripathi
Maruti Suzuki : बाइक से भी कम कीमत में मिल रही कार, 49 हजार में खरीदने का अच्छा मौका

अगर आप कम कीमत में कार खरीदना चाहते हैं तो आपके काम की खबर है। यहां हम Used मारुति सुजुकी Alto के कुछ मॉडल पर चल रहे ऑफर के बारे में बता रहे हैं। आज जितनी आसानी से आप नई कार खरीद सकते हैं उतनी ही आसानी से आप पुरानी कार भी खरीद सकते हैं। आप कई ऑनलाइन वेबसाइट्स के जरिए सेकंड हैंड कार, बाइक बहुत ही आसानी के साथ खरीद व बेच सकते हैं। Cars24, Maruti True Value, ola Auto, car dekho, Mahindra First choice सहित कई वेबसाइट में आप सेकंड हैंड कार, बाइक खरीद व बेच सकते हैं।

Advertisment

49 हजार में Martui Alto

सेकंड हैंड कार के कई ऑप्सन में से एक ऑप्सन Martui Alto का है। इस समय यह अच्छे दाम में आपको मिल सकता है। Martui Alto का रजिस्ट्रेशन Bahadurgar शहर का है। जिसमें बताया गया है कि कार 90 हजार किलोमीटर ही चली है। इन्होंने 2007 में नई कार खरीदी थी। जिसकी प्राइज 49 हजार बताई जा रही है। कार अच्छी कंडीसन में दिख रही है जिसके बारे में आप True Value वेबसाइटमें जाकर जानकारी ले सकते हैं। वहीं अगर खरीदना चाहते हैं तो खरीद भी सकते हैं।

85,000 में Alto STD

Maruti True Value पर used Alto STD भी मिल रही है। जिसकी उसमें 85 हजार प्राइज बताई गई है। ये कार केवल 85 हजार 808 किलोमीटर चली है। यह 2007 मॉडल 2nd ओनर कार है। इसमें कार का कलर डार्क ग्रे बताया गया है। True Value वेबसाइट में जाकर आप इसके बारे में जानकारी ले व खरीद सकते हैं।

सतर्क रहे

पुरानी गाड़ी खरीदते समय उसके सभी कागज को वेरीफाई अच्छे से कर ले। इसमें कई लोग फ्रॉड करने की भी कोशिश कर सकते हैं। गाड़ी चला कर भी देखे व किसी विश्वसनीय मौकेनिक को भी दिखा ले जिससे आप पूरी तरह से कंफर्म हो जाए। सब सही होने पर ही डील फाइनल कीजिए।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें