Advertisment

Maruti Car Discount June 2025: Grand Vitara समेत मारुति की कई कारों पर भारी छूट, 30 जून तक मिलेगा ऑफर

Maruti Car Discount June 2025: Maruti Suzuki एक बार फिर अपनी प्रीमियम रेंज Nexa के तहत आने वाली कारों पर जून 2025 में शानदार डिस्काउंट और ऑफर्स दे रहा है। maruti-nexa-car-discounts-offer-june-2025-grand-vitara-baleno-fronx-jimny-xl6-deals-tech-news-hindi-azx

author-image
Ashi sharma
Maruti Car Discount June 2025

Maruti Car Discount June 2025

Maruti Car Discount June 2025: Maruti Suzuki एक बार फिर अपनी प्रीमियम रेंज Nexa के तहत आने वाली कारों पर जून 2025 में शानदार डिस्काउंट और ऑफर्स दे रहा है। इन ऑफर्स में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज/स्क्रैपेज बोनस और एक्सेसरी पैकेज भी मिल रहा है।

Maruti का ऑफर Fronx, Baleno, Grand Vitara, Ignis, XL6, Invicto, Ciaz और Jimny जैसी कारों पर दे रहा है। ये डिस्काउंट देशभर के Maruti Nexa डीलरशिप्स पर अवेलेबल है।

Maruti Grand Vitara पर 1.70 लाख का फायदा

publive-image

Maruti Grand Vitara की MY2024 हाइब्रिड वैरिएंट पर सबसे बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। मारूती की इस कार पर 70,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है।

इसके साथ ही 35,000 रुपये की एक्सटेंडेड वारंटी और 65,000 रुपये का स्क्रैप बोनस शामिल है। इससे आपको 1.70 लाख का टोटल डिस्काउंट मिल जाएगा।

MY2024 पेट्रोल वैरिएंट पर 1.50 लाख रुपये तक का फायदा मिल रहा है, जिसमें Dominion Edition Accessories (41,000 रुपये तक) भी शामिल हैं। वहीं, MY2024 CNG वैरिएंट पर केवल ₹20,000 की छूट दी जा रही है।

MY2025 यूनिट्स पर हाइब्रिड वैरिएंट्स के लिए 1.30 लाख और पेट्रोल वैरिएंट्स के लिए 1.10 लाख तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। CNG वैरिएंट्स पर इस महीने कोई ऑफर नहीं है। Grand Vitara की कीमत 11.42 लाख से 20.52 लाख तक है।

Model YearVariant TypeTotal DiscountBreakup
MY2024Strong Hybrid₹1.70 lakh₹70,000 cash + ₹35,000 extended warranty + ₹65,000 scrappage bonus
MY2024Petrol₹1.50 lakhIncludes Dominion Edition accessories worth up to ₹41,000
MY2024CNG₹20,000Flat discount only
MY2025Strong Hybrid₹1.30 lakhCombined benefits
MY2025Petrol₹1.10 lakhIncludes Dominion Edition accessories worth up to ₹41,000
MY2025CNGNo Discount

Maruti Invicto पर 1.40 की छूट

publive-image

Toyota Innova High Cross पर बेस्ड Maruti Invicto पर भी शानदार छूट दी जा रही है। इसके टॉप Alpha+ वैरिएंट पर 1.40 लाख तक की छूट और Zeta+ वैरिएंट (7 and 8 seater) पर 1.15 लाख तक का ऑफर मिल रहा है। इसकी कीमत 25.51 लाख से 29.22 लाख तक है।

VariantSeating ConfigurationMaximum DiscountPrice Range (in ₹ lakh)
  Alpha+  7-seater  ₹1.40 lakh  ₹25.51 – ₹29.22 lakh
  Zeta+  7-seater / 8-seater  ₹1.15 lakh  ₹25.51 – ₹29.22 lakh

Maruti Jimny पर 70,000 का डिस्काउंट

publive-image

Jimny के Alpha ट्रिम पर 70,000 रुपये तक का फ्लैट कैश डिस्काउंट मिल रहा है, जबकि Zeta ट्रिम पर कोई छूट नहीं है। Jimny में 105hp की ताकत वाला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन और 4x4 सिस्टम स्टैंडर्ड आता है। इसकी कीमत 12.76 लाख से 14.81 लाख के बीच है।

VariantDiscountEngineDrive TypePrice Range (₹)
  Alpha  Flat ₹70,000 cash discount  1.5L Petrol, 105hp  4x4 (Standard)  ₹12.76 lakh – ₹14.81 lakh
  Zeta  No discount  1.5L Petrol, 105hp  4x4 (Standard)  ₹12.76 lakh – ₹14.81 lakh

Maruti Fronx पर 93,000 का फायदा

publive-image

Fronx Turbo वैरिएंट पर 88,000 रुपये तक की छूट मिल रही है, जिसमें 43,000 की Velocity एडिशन एक्सेसरीज भी शामिल है। 1.2 लीटर पेट्रोल AMT वैरिएंट्स पर 45,000 रुपये तक, मिड-स्पेक ट्रिम्स पर 32,000 तक और Sigma/CNG वर्जन पर ₹15,000 तक का एक्सचेंज/स्क्रैपेज बोनस मिल रहा है। इसकी कीमत 7.55 लाख से 12.91 लाख तक है।

Fronx VariantTotal DiscountIncludes
  Turbo variants  Up to ₹88,000  ₹43,000 worth Velocity Edition accessories
  1.2L Petrol AMT variants  Up to ₹45,000  Cash + Exchange/Scrappage bonus
  Mid-spec trims  Up to ₹32,000  Cash + Exchange/Scrappage bonus
  Sigma/CNG variants  Up to ₹15,000  Exchange/Scrappage bonus only
  Price Range (Ex-showroom)  ₹7.55 lakh – ₹12.91 lakh

यह भी पढ़ें-Hyundai Car Discount 2025: Hyundai का धमाकेदार ऑफर, 30 जून तक इन कारों पर पर मिल रहा है 4 लाख तक का डिस्काउंट

Maruti Ignis पर 60,000 की छूट

publive-image

Ignis के AMT वैरिएंट्स पर 60,000 रुपये और मैनुअल ट्रांसमिशन ट्रिम्स पर 50,000 रुपये तक की छूट जून में मिल रही है। Ignis की कीमत 5.85 लाख से 8.12 लाख है।

Variant TypeMaximum Discount (₹)Price Range (₹)
  AMT Variants  ₹60,000  ₹5.85 lakh – ₹8.12 lakh
  Manual Transmission Trims  ₹50,000  ₹5.85 lakh – ₹8.12 lakh

Maruti Baleno पर 65,000 का लाभ

publive-image

Baleno के AMT और CNG वैरिएंट्स पर 65,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। वहीं, Delta, Zeta और Alpha मैनुअल ट्रिम्स पर 50,000 रुपये और Sigma ट्रिम पर 40,000 रुपये तक के ऑफर्स दिए जा रहे हैं। Baleno की कीमत 6.70 लाख से 9.92 लाख के बीच है।

Baleno VariantMaximum Discount
  AMT and CNG variants  ₹65,000
  Delta, Zeta, and Alpha (Manual)  ₹50,000
  Sigma trim  ₹40,000
  Price Range  ₹6.70 lakh – ₹9.92 lakh

Maruti Ciaz पर 50,000 का डिस्काउंट 

publive-image

जल्द ही बंद होने जा रही Maruti Ciaz के सभी वैरिएंट्स पर 45,000 तक का डिस्काउंट मिल रहा है। Ciaz की कीमत 9.42 लाख से 12.31 लाख तक है और यह Maruti की इकलौती सेडान है जो Nexa के अंडर आती है।

ModelDiscount (Up to)Price Range (Ex-showroom)
  Maruti Ciaz  ₹45,000  ₹9.42 lakh – ₹12.31 lakh

Maruti XL6 पर 25,000 का एक्सचेंज बोनस

publive-image

XL6 पर एक्सचेंज या स्क्रैपेज बोनस के रूप में ₹25,000 तक का डिस्काउंट मिल रहा है। यह 6-सीटर MPV Kia Carens और नई Carens Clavis को टक्कर देती है। इसकी कीमत 11.84 लाख से 14.84 लाख तक है।

ModelDiscount TypeMaximum DiscountSeating CapacityRivalsPrice Range (₹)
Maruti XL6Exchange/Scrappage Bonus₹25,0006-Seater (Captain Seats)Kia Carens, Carens Clavis₹11.84 lakh – ₹14.84 lakh
Advertisment
Tech News Hindi Maruti Car Discount June 2025 Maruti Nexa car discounts Maruti offers June 2025 discounts Grand Vitara discount Baleno offer Fronx deal Jimny price cut XL6 exchange bonus Maruti car deals Nexa car offers Maruti Suzuki June offers car discounts India
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें