Advertisment

Maruti Jimny SUV: आ गई मारूति की 6 वेरिएंट वाली लेटेस्ट SUV कार, आज से शुरू होगी डिलीवरी

मारूति सुजुकी ने अपनी नई और लेटेस्ट एसयूवी जिम्नी (Maruti Jimny) को आज 7 जून को मार्केट में पेश किया है। 6 वैरिएंट वाली इस कार की कीमत भी किफायती बताई जा रही है।

author-image
Bansal News
Maruti Jimny SUV: आ गई मारूति की 6 वेरिएंट वाली लेटेस्ट SUV कार, आज से शुरू होगी डिलीवरी

Tech News: Maruti Jimny SUV जैसा कि, हाल ही में होंडा ने अपनी नई एसयूवी कार लॉन्च की है वैसे ही मारूति सुजुकी ने अपनी नई और लेटेस्ट एसयूवी जिम्नी (Maruti Jimny) को आज 7 जून को मार्केट में पेश किया है। 6 वैरिएंट वाली इस कार की कीमत भी किफायती बताई जा रही है तो वहीं पर आज से ही डिलीवरी करने की बात कही है।

Advertisment

जीटा (Zeta) और अल्फा (Alpha) वैरिएंट्स में पेश कार

यहां पर आपके लिए पेश की गई शानदार एसयूवी कार की बात की जाए तो, Maruti Jimny (5-डोर) ऑटोमैटिक और मैन्यूअल ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ जीटा (Zeta) और अल्फा (Alpha) वैरिएंट्स में मार्केट में मिलने वाली है। आइए जानते है जिम्नी के नए वैरिएंट।

1- मारुति जिम्नी जीटा एमटी की कीमत (Maruti Jimny Zeta MT Price)-12.74 लाख रुपये
2-मारुति जिम्नी जीटा एटी की कीमत (Maruti Jimny Zeta AT Price)-13.94 लाख रुपये
3-मारुति जिम्नी अल्फा एमटी का मूल्य (Maruti Jimny Alpha MT Price): 13.69 लाख रुपये
4-मारुति जिम्नी अल्फा एमटी ड्युल टोन का दाम (Maruti Jimny Alpha MT dual-tone Price) - 13.85 लाख रुपये
5-मारुति जिम्नी अल्फा एटी की कीमत (Maruti Jimny Alpha AT Price) - 14.89 लाख रुपये
6-मारुति जिम्नी अल्फा एटी ड्युल टोन की कीमत (Maruti Jimny Alpha AT dual-tone Price) - 15.05 लाख रुपये

Image

पढ़ें ये खबर भी- Honda Elevate SUV: आ गई होंडा की नई SUV कार, क्या मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को देगी बड़ी टक्कर

Advertisment

जान लीजिए इसके फीचर्स

हाल ही में लॉन्च हुई Maruti Jimny SUV कार के लेटेस्ट फीचर्स की बात की जाए तो, एसयूवी 1.5 लीटर के के-सीरीज इंजन के साथ आएगी. इसमें आपको आइडल स्टार्ट-स्टॉप बटन मिलेगा. यह एसयूवी 6000 आरपीएम पर 77.1kW का मैक्सिम पावर और 4000 आरपीएम पर 134.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में मदद मिलेगी। इस एसयूवी का ग्राउंड क्लियरेंस 210 एमएम मिलता है। इस एसयूवी के 5-स्पीड मैन्यूअल ट्रांसमिशन वाला वैरिएंट 16.94 किलोमीटर प्रति लीटर और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाला वैरिएंट 16.39 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज निकालने की क्षमता रखता है।

[video width="480" height="852" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/06/Hda_Py29TyL1nwZ_.mp4"][/video]

Maruti Jimny Starting Price Maruti Jimny Variant wise Price List Maruti Jimny Variants Maruti Jimny Zeta Price मारुति जिम्नी मारुति जिम्नी की कीमत
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें