Advertisment

Maruti Grand Vitara: मारुति ग्रैंड विटारा पर भारी छूट, मिलेगा 2 लाख तक का डिस्काउंट, सबसे ज्यादा इस वैरिएंट पर फायदा

Maruti Grand Vitara: ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) की कीमत 11.42 लाख रुपये से शुरू होकर 20.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। यह SUV

author-image
anurag dubey
Maruti Grand Vitara: मारुति ग्रैंड विटारा पर भारी छूट, मिलेगा 2 लाख तक का डिस्काउंट, सबसे ज्यादा इस वैरिएंट पर फायदा

हाइलाइट्स 

  • 1.6 से 2 लाख रुपये तक की छूट
  • 85 हजार रुपये तक की बचत
  • 45 हजार रुपये तक का फायदा
Advertisment

Maruti Grand Vitara:  मारुति (Maruti) ने अपनी लग्जरी और प्रीमियम SUV ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) पर इस महीने यानी सितंबर 2025 में बड़े ऑफर की घोषणा की है। कंपनी 2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इतना ही नहीं, नए जीएसटी (GST) स्ट्रक्चर से टैक्स में हुई कमी का फायदा ग्राहकों को अलग से मिलेगा।

Global Unveil of Maruti Suzuki Grand Vitara

किस वैरिएंट पर कितना डिस्काउंट?

ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) के सभी वैरिएंट्स पर ऑफर मौजूद है, लेकिन स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड (Strong Hybrid) वैरिएंट पर सबसे बड़ा फायदा मिलेगा।

  • स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और ऑल-व्हील ड्राइव ट्रिम्स – 1.6 से 2 लाख रुपये तक की छूट
  • डेल्टा, जेटा और अल्फा ट्रिम्स – 85 हजार रुपये तक की बचत (कैश किट और वारंटी के साथ)
  • सीएनजी वैरिएंट्स – 35 हजार से 45 हजार रुपये तक का फायदा
  • सिग्मा वैरिएंट – 60 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट, कंपनी इसके साथ 5 साल की एक्सटेंडेड वारंटी और डोमिनियन किट का विकल्प भी दे रही है।
Advertisment

यह भी पढ़ें: Snake Bite: प्रदेश में स्नेक बाइट के मामले बढ़े, जानिए जहरीले सांपों के बारे में और इनके काटने पर क्या करना चाहिए?

कीमत और वैरिएंट्स

ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) की कीमत 11.42 लाख रुपये से शुरू होकर 20.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। यह SUV अपने सेगमेंट में एक पावरफुल और प्रीमियम ऑप्शन के रूप में देखी जा रही है। ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) को अब और भी सुरक्षित बना दिया है। कंपनी ने सभी वैरिएंट्स में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड कर दिए हैं। इसके अलावा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), ABS+EBD, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक्स और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर्स जैसी सुविधाएं दी गई हैं।

Suzuki Grand Vitara (2022) - Wikipedia

नया स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट

मारुति ने ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) में एक नया डेल्टा+ स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट शामिल किया है, जिसकी कीमत 16.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह वैरिएंट मौजूदा Zeta+ और Alpha+ हाइब्रिड ट्रिम्स के साथ कंपनी की हाइब्रिड रेंज को और मजबूत बनाता है। इसमें डुअल पावरट्रेन सिस्टम है, जिसमें एक पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर (लिथियम-आयन बैटरी से जुड़ा) शामिल है। जो ग्राहक लग्जरी SUV खरीदने की सोच रहे हैं, उनके लिए सितंबर 2025 शानदार समय है। डिस्काउंट, नए टैक्स नियम और अपडेटेड फीचर्स के साथ ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) अब और भी बेहतर विकल्प बन गई है।

Advertisment

Ind Vs Pak Asia Cup: 8 बार के चैंपियन भारत से भिड़ेगा 2 बार एशिया कप जीतने वाला पाकिस्तान, जानें किसमें कितना है दम

Ind Vs Pak Asia Cup 2025

Asia Cup Cricket 2025 India-Pakistan Match: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप टी-20 क्रिकेट 2025 में ग्रुप स्टेज का महामुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा। मैच को लेकर इंडियंस फैंस में पाक को जबरदस्त पटकनी देने की तमन्ना है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

maruti suzuki Maruti Suzuki Grand Vitara 'Maruti Grand Vitara
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें