Advertisment

Maruti Grand Vitara CNG: कितने डाउन पेमेंट पर मिल जाएगी मारूति की Grand Vitara CNG वैरिएंट? जानें EMI का हिसाब

Maruti Grand Vitara CNG: मारुति ग्रैंड विटारा सीएनजी में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (1.5-Litre Petrol Engine) दिया गया है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (5-Speed Manual Transmission) के साथ जोड़ा गया है।

author-image
anurag dubey
Maruti Grand Vitara CNG: कितने डाउन पेमेंट पर मिल जाएगी मारूति की Grand Vitara CNG वैरिएंट? जानें EMI का हिसाब

हाइलाइट्स

  • अगर आप केवल 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करते हैं।
  • 9% ब्याज दर पर 5 साल की अवधि के लिए (EMI) करीब 30,000 रुपये बैठेगी
  • परफॉर्मेंस ही नहीं, बल्कि स्टाइल और सेफ्टी में भी दमदार
Advertisment

Maruti Grand Vitara CNG:  मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी पॉपुलर ग्रैंड विटारा सीएनजी (Grand Vitara CNG) को नए फीचर्स और आकर्षक फाइनेंस विकल्पों के साथ लॉन्च किया है। 26.6 Km/kg माइलेज और प्रीमियम फीचर्स वाली यह एसयूवी (SUV) केवल परफॉर्मेंस ही नहीं, बल्कि स्टाइल और सेफ्टी में भी दमदार है।

मारुति ग्रैंड विटारा सीएनजी की कीमत

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने हाल ही में अपनी ग्रैंड विटारा सीएनजी (Grand Vitara CNG) को फिर से लॉन्च किया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत (Ex-Showroom Price) 13.48 लाख रुपये से शुरू होकर 15.62 लाख रुपये तक जाती है। राजधानी दिल्ली में डेल्टा सीएनजी वैरिएंट की ऑन-रोड कीमत (On-Road Price) लगभग 15.70 लाख रुपये है, जिसमें आरटीओ शुल्क और इंश्योरेंस शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:UPS vs NPS: यूपीएस से एनपीएस में कितनी बार कर सकते हैं बदलाव, जानें क्या है अंतिम तारीख

Advertisment

फाइनेंस पर कैसे खरीदें?

अगर आप इस गाड़ी को एकमुश्त रकम से खरीदने का प्लान नहीं कर रहे हैं तो इसे आसान ईएमआई (EMI) प्लान पर भी लिया जा सकता है।

  • अगर आप केवल 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट (Down Payment) करते हैं, तो बचे हुए 14.74 लाख रुपये का कार लोन लेना होगा।
  • 9% ब्याज दर पर 5 साल की अवधि के लिए आपकी मासिक ईएमआई (EMI) करीब 30,000 रुपये बैठेगी। इस तरह कंपनी ने ग्राहकों के लिए ग्रैंड विटारा को अधिक सुलभ बनाने की कोशिश की है।
Advertisment

दमदार परफॉर्मेंस और इंजन

मारुति ग्रैंड विटारा सीएनजी में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (1.5-Litre Petrol Engine) दिया गया है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (5-Speed Manual Transmission) के साथ जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि यह कार 26.6 Km/kg का माइलेज (Mileage) देती है, जो इस सेगमेंट में बेहद किफायती है।

लग्जरी से भरपूर फीचर्स

ग्रैंड विटारा सीएनजी केवल परफॉर्मेंस ही नहीं, बल्कि प्रीमियम अनुभव भी देती है।

  • इसमें पैनोरमिक सनरूफ (Panoramic Sunroof) दी गई है, जो केबिन को और ज्यादा आकर्षक बनाती है।
Advertisment
  • 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (Touchscreen Infotainment System) दिया गया है, जो एंड्रॉइड ऑटो (Android Auto) और एप्पल कारप्ले (Apple CarPlay) सपोर्ट करता है।
  • ड्राइवर के लिए 7-इंच की डिजिटल डिस्प्ले (Digital Driver Display) दी गई है। इन फीचर्स के चलते यह कार लग्जरी सेगमेंट की गाड़ियों का एहसास कराती है।

क्यों खरीदें मारुति ग्रैंड विटारा सीएनजी?

अगर आप एक ऐसी एसयूवी चाहते हैं जो स्टाइल, सेफ्टी और माइलेज (Style, Safety & Mileage) तीनों का परफेक्ट कॉम्बिनेशन दे, तो मारुति ग्रैंड विटारा सीएनजी आपके लिए बेहतरीन विकल्प है। इसकी कीमत और फाइनेंस ऑप्शन इसे मिडिल क्लास सेगमेंट के लिए भी आकर्षक बनाते हैं।

Samsung Galaxy Z Fold 6 5G पर अब 50,000 रुपये से ज्यादा डिस्काउंट, जल्दी उठाएं मौके का फायदा

  सैमसंग (Samsung) का प्रीमियम फोल्डेबल फोन Galaxy Z Fold 6 5G अब भारी छूट के साथ उपलब्ध है। फोन पर 52,700 रुपये का सीधा डिस्काउंट और बैंक ऑफर मिलाकर कीमत 1,08,299 रुपये तक घट गई है। इसमें Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, 12GB RAM, 512GB स्टोरेज और दमदार कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका सीधा मुकाबला Vivo X Fold3 Pro से है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

मारुति ग्रैंड विटारा सीएनजी (Maruti Grand Vitara CNG) मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ग्रैंड विटारा कीमत (Grand Vitara Price) ग्रैंड विटारा माइलेज (Grand Vitara Mileage) ग्रैंड विटारा फीचर्स (Grand Vitara Features) कार फाइनेंस (Car Finance) सीएनजी कार (CNG Car) एसयूवी (SUV)
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें