हाइलाइट्स
-
कीमत में 8.5% तक कमी
-
ZXI Plus मॉडल पर बड़ा फायदा
-
माइलेज 25 किमी प्रति लीटर तक
Maruti Dzire Price 2025: भारत में हाल ही में लागू हुए जीएसटी 2.0 (GST 2.0 Reform) ने ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री (Automobile Industry) में बड़ी हलचल मचा दी है। नए टैक्स नियमों के तहत 1200 सीसी तक की पेट्रोल गाड़ियों और 1500 सीसी तक की डीजल गाड़ियों (लंबाई 4 मीटर से कम) पर अब सिर्फ 18% जीएसटी लगाया जाएगा। पहले इन पर 28% टैक्स लगता था। इस बदलाव का सीधा फायदा ग्राहकों को मिल रहा है, खासकर उन लोगों को जो मारुति डिजायर (Maruti Dzire) जैसी कॉम्पैक्ट सेडान खरीदने की योजना बना रहे हैं।
Maruti Dzire कितनी सस्ती हुई?
v3cars की रिपोर्ट के अनुसार, जीएसटी 2.0 रिफॉर्म लागू होने के बाद मारुति डिजायर के सभी वैरिएंट की कीमत में औसतन 8.5% की गिरावट आई है।
-
सबसे ज्यादा फायदा ZXI Plus Petrol-Automatic वैरिएंट में मिलेगा, जिसकी कीमत करीब 86,800 रुपये तक कम हो जाएगी।
-
वहीं, बाकी वैरिएंट्स पर भी 60 हजार से 80 हजार रुपये तक की कमी आएगी। नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से पूरे देश में लागू होंगी।.
यह भी पढ़ें: Ujjain Shipra Car Accident: शिप्रा नदी में 48 घंटे बाद मिला एएसआई का शव, कांस्टेबल और कार अब तक लापता
Maruti Dzire के फीचर्स
मारुति डिजायर अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली और लोकप्रिय सेडान है। इसमें कई एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं।
-
9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (Infotainment System)
-
Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट
-
वायरलेस फोन चार्जर और स्मार्ट की
-
ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और रियर AC वेंट्स
सेफ्टी फीचर्स में डिजायर सबसे आगे
सुरक्षा के मामले में भी मारुति डिजायर बेहतरीन है। इसे ग्लोबल NCAP (Global NCAP) क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है।
-
6 एयरबैग
-
इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC)
-
हिल होल्ड असिस्ट
-
रियर पार्किंग सेंसर
Maruti Dzire का माइलेज
डिजायर की सबसे बड़ी खासियत इसका माइलेज है:
-
मैनुअल ट्रांसमिशन – 24.79 kmpl
-
ऑटोमैटिक वर्जन – 25.71 kmpl
UP Home Guard Honorarium: UP में तैनात होमगार्डो की बढ़ेगी सैलरी, 8वें वेतन आयोग के बाद बढ़ोतरी तय, इतनी होगी तनख्वाह
UP Home Guard Honorarium: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में हजारों होमगार्ड (Home Guard) राज्य की सुरक्षा, आपातकालीन सेवाओं और प्रशासनिक कार्यों में लगातार तैनात रहते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें