Advertisment

Maruti Celerio Price: सरकार कर रही है छोटी कारों पर GST घटाने की तैयारी, Celerio की गिरेगी कीमत, 56 हजार तक का फायदा

Maruti Celerio Price: अब अगर माइलेज की बात अगर की जाए तो Maruti Celerio सभी कारों से आगे दिखती है। अगर आपके पास पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट है

author-image
anurag dubey
Maruti Celerio Price: सरकार कर रही है छोटी कारों पर GST घटाने की तैयारी, Celerio की गिरेगी कीमत, 56 हजार तक का फायदा

हाइलाइट्स 

  • ग्राहकों को 56,400 रुपये तक का सीधा फायदा मिलेगा
  • अभी छोटी कारों पर 28% GST और 1% सेस यानी कुल 29% टैक्स लगता
  • जो लोग लंभी दूरी तय करते हैं उन्हें होगा फायदा
Advertisment

Maruti Celerio Price: मोदी सरकार दिवाली से पहले छोटी कारों (Small Cars) पर GST में 10% की कटौती करने की योजना बना रही है। इससे Maruti Celerio के खरीदारों को लगभग 56,400 रुपये तक का सीधा फायदा मिलेगा। अभी छोटी कारों पर 28% GST और 1% सेस यानी कुल 29% टैक्स लगता है। अगर इसमें 10% की कटौती होती है तो ग्राहकों को बड़ी राहत मिलेगी।

Maruti Celerio Price - Images, Colours & Reviews - CarWale

Maruti Celerio पर कितना फायदा?

Maruti Celerio (मारुति सेलेरियो) की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत फिलहाल 5,64,000 रुपये है। अगर सरकार इस पर 19% GST लागू करती है तो कार की कीमत 56,400 रुपये तक घट सकती है। इस तरह नई कीमत 5,07,600 रुपये हो जाअएगी। यानी आने वाले समय में Celerio ग्राहकों के लिए और भी किफायती साबित होगी। 

इंजन और परफॉर्मेंस

अगर इसके इंजन की बात करें तो Celerio में 1.0 लीटर का 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगाया गया है, जो 66 bhp की पावर और 89 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। वहीं, CNG वेरिएंट में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स उपलब्ध है, चाहें आप शहर के हाईवे चलें या फिर गांव की सड़क पर दोनों पर संतुलित परफॉर्मेंस देता है। 

Advertisment

यह भी पढ़ें: OBC Candidates Demand: एमपी में 882 OBC अभ्यर्थियों की नियुक्ति की मांग तेज, मुरैना में सीएम मोहन यादव को सौंपा ज्ञापन

माइलेज की ताकत

अब अगर माइलेज की बात अगर की जाए तो Maruti Celerio सभी कारों से आगे दिखती है। अगर आपके पास पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट है तो 25.24 KMPL का माइलेज है ऑटोमैटिक में 26.68 KMPL और CNG वेरिएंट  34.43 Km/Kg क माइलेज देगी। बात करें आंकड़ो की तो Celerio को भारत की सबसे फ्यूल एफिशिएंट (Fuel Efficient) CNG कारों में से एक बनाते हैं। यह खासकर उन लोगों के लिए बेहतर विकल्प है जो रोजाना लंबी दूरी का रास्ता तय करते हैं। 

publive-image

फीचर्स और सेफ्टी

Maruti Celerio में 6 एयरबैग (वेरिएंट के अनुसार), 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Android Auto और Apple CarPlay, पावर विंडो, इलेक्ट्रिक ORVMs और रिवर्स पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिहाज से भी यह कार लेटेस्ट सेफ्टी स्टैंडर्ड्स (Latest Safety Standards) पर खरी उतरती है।

Advertisment

FAQ

Maruti Celerio पर GST कम होने से कितनी कीमत घट सकती है?

 अगर मोदी सरकार छोटी कारों (Small Cars) पर GST को 29% से घटाकर 19% कर देती है तो Maruti Celerio (मारुति सेलेरियो) की शुरुआती कीमत लगभग 56,400 रुपये तक कम हो सकती है। नई एक्स-शोरूम कीमत 5,07,600 रुपये रह जाएगी।

Maruti Celerio का माइलेज कितना है?

Maruti Celerio (मारुति सेलेरियो) भारत की सबसे फ्यूल एफिशिएंट (Fuel Efficient) कारों में से एक है।

  • पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट: 25.24 KMPL

  • पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट: 26.68 KMPL

  • CNG वेरिएंट: 34.43 Km/Kg

Advertisment

Maruti Celerio में कौन-कौन से फीचर्स मिलते हैं?

 Celerio में 6 एयरबैग (वेरिएंट के अनुसार), 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Android Auto और Apple CarPlay, पावर विंडो, इलेक्ट्रिक ORVMs और रिवर्स पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही यह कार लेटेस्ट सेफ्टी स्टैंडर्ड्स (Latest Safety Standards) के अनुरूप है।

No Helmet No Fuel: 1 सितंबर से राजधानी लखनऊ में इन लोगों को नहीं मिलेगा पैट्रोल, योगी सरकार ने सुनाया फरमान 

No Helmet No Fuel: अगर आप गाड़ी चालते वक्त हेलमेट का यूज नहीं करते हैं और राजधानी लखनऊ के निवासी हैं तो ये खबर आपके काम की है, क्योंकि 1 सितंबर से लखनऊ में बिना हेलमेट के किसी भी पैट्रोल पंप पर किसी को भी पैट्रोल नहीं  मिलेगा।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Maruti Celerio Price (मारुति सेलेरियो कीमत) GST Reduction on Cars (कारों पर जीएसटी में कटौती) Modi Government Diwali Offer (मोदी सरकार दिवाली ऑफर) Small Cars in India (भारत में छोटी कारें) Maruti Celerio Mileage (मारुति सेलेरियो माइलेज) Tata Tiago vs Celerio (टाटा टियागो बनाम सेलेरियो)
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें