Advertisment

Maruti Brezza: नए साल पर घर ले जाए 8 लाख वाली SUV कार सस्ते दाम में ,आ गया है धमाकेदार ऑफर

author-image
Bansal News
Maruti Brezza: नए साल पर घर ले जाए 8 लाख वाली SUV कार सस्ते दाम में ,आ गया है धमाकेदार ऑफर

Maruti Brezza: नए साल 2023 जहां पर दो दिनों में आने वाला है वहीं पर नए साल को लेकर लोगों के सेलिब्रेशन की तैयारी तेज चल रही है इस बीच ही एक धमाकेदार ऑफर सामने आया है जिसमे भारत में Maruti Suzuki की कार Maruti Brezza SUV बेहतरीन ऑफर के साथ मार्केट में आई है । जिसमें आपको 8 लाख वाली मात्र 3 लाख में मिलेगी। जो आपका नया साल बना देगी। जी हां जानिए इसकी खासियत

Advertisment

8 लाख की कार खरीदे मात्र 3 लाख में 

अगर आप इस नए साल अपने घर शानदार एसयूवी लाने की सोच रहे है तो आपके लिए यह मौका फायदेमंद हो सकता है जिसमें भारत में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपए से शुरू होती है. टॉप स्पेक वेरिएंट के लिए इसका एक्स-शोरूम प्राइस 13.96 लाख रुपए है. हालांकि, अगर आपका बजट कम है, तो इस कार के Vitara Brezza मॉडल को मात्र 3.80 लाख रुपए में खरीदने का मौका मिलता है जो आपके कम बजट में बेहतरीन सुविधा देता है।

पुरानी ब्रेजा कम कीमत में 

आपको बताते चलें कि, ब्रेजा एक एसी कार है जिसे आप अपने बजट कम होने के बाद खरीद सकते है। पुरानी कारों की खरीद-बिक्री करने वाले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ये कार काफी सस्ते दाम में मिल रही है. आज हम आपके लिए अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर मौजूद मारुति विटारा ब्रेजा पर मिल रही कुछ शानदार डील्स लाए हैं।

जानें क्या है शानदार ऑफर

Maruti Vitara Brezza Car Dekho: पुरानी कारों की खरीद-बिक्री के लिए मशहूर कारदेखो प्लेटफॉर्म पर मारुति विटारा ब्रेजा का 2017 मॉडल लिस्टेड है. यह मारुति विटारा ब्रेजा का डीजल वेरिएंट है, जिसे आप 4.75 लाख रुपए में खरीद सकते हैं. इस कार को 73,802 किलोमीटर चलाया जा चुका है. ओनरशिप की बात करें, तो यह एक सेकेंड ओनर कार है. इसका रजिस्ट्रेशन भी दिल्ली का है. आप चाहें तो इस कार को आसान EMI ऑप्शन के साथ भी खरीद सकते हैं.

Advertisment

Maruti Vitara Brezza OLX: पुरानी मारुति विटारा ब्रेजा का दूसरा ऑफर ओएलएक्स पर मिल रहा है. यहां से आप इस कार के 2018 मॉडल को 4.35 लाख रुपए में खरीद सकते हैं. यह भी एक डीजल कार है, जिससे 90,000 किलोमीटर की ड्राइव की जा चुकी है. इसका रिजस्ट्रेशन पंजाब से हुआ है, लेकिन यह कार दिल्ली सर्किल में उपलब्ध है. यह ऑफर विटारा ब्रेजा फर्स्ट ओनर कार पर मिल रहा है. यह मॉडल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आती है.

Second Hand Car Maruti Suzuki Vitara Brezza brezza car brezza offers brezza price good condition car maruti brezza second hand maruti true value cars vitara brezza second car पुरानी कार ब्रेजा कार मारुति ब्रेजा मारुति विटारा ब्रेजा मारुति सैकेंड कार सेकेंड हैंड कार
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें