Maruti Brezza Best Selling in August: भारत में लगातार SUV कारों की डिमांड लगातार बढ़ रही है। हैचबैक और कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट के ग्राहक अब कॉम्पैक्ट एसयूवी पर शिफ्ट हो रहे हैं। वहीं, कार कंपनियों ने अपनी अगस्त महीने की बिक्री रिपोर्ट्स जारी कर दी है। टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में आ चुकी है। इस बार हुंडई क्रेटा और टाटा पंच को पीछे छोड़ते हुए मारुति सुजुकी की ब्रेजा ने बाजी मार ली है। बिक्री के मामले में सुजुकी की ब्रेजा ने कितनी ऊंची छलांग लगाई है, चलिए आपको बताते हैं।
Brezza ने हासिल किया शीर्ष स्थान
मारुति सुजुकी की गाड़ियों को भारत में काफी पसंद किया जाता है। वहीं, इसकी ब्रेजा को भी भारतीय ग्राहक काफी पसंद कर रहे हैं, जिसके दम पर अगस्त महीने में इस कार ने तहलका मचा दिया है और सबसे अधिक बिकने वाली कार की लिस्ट में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है। अगस्त माह में मारुति सुजुकी की ब्रेजा ने 19,190 यूनिट्स की सेल की थी। जबकि अगस्त (2023) में ही ब्रेजा की कुल 14, 572 यूनिट्स की बिक्री की थी, यानी इस बार ब्रेजा की ग्रोथ 32 फीसदी रही है। वहीं, इस बार इस गाड़ी को सेल में तूफानी ग्रोथ मिली है।
वहीं, इसी साल जुलाई में इसकी 14, 676 यूनिट्स बेचे गए थे, जिसके बाद यह छठे स्थान पर रही थी। मारुति सुजुकी की Brezza ने सेल के मामले में हुंडई क्रेटा, टाटा पंच को काफी पीछे छोड़ दिया है। 4 मीटर से कम लम्बाई वाली ब्रेजा अपने सेगमेंट की सबसे बेहतरीन SUV भी मानी जाती है। इस कार को काफी आरामदायक माना जाता है। इसमें लगा दमदार इंजन माइलेज के मामले में शीर्ष पर कायम है। पेट्रोल के साथ ब्रेजा में आपको सीएनजी का विकल्प भी मिल जाता है। वर्तमान में इस कार का एक्स शोरूम प्राइज 8.34 लाख रुपए की है।
इस कार में मिलता है इंजन और पावर
मारुति सुजुकी ब्रेजा में कंपनी 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिल जाता है, जो कि 103bhp की पावर और 137Nm का टॉर्क देगा। इसे पांच स्पीड मैनुअल और छह स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा। माइलेज की बात करें को मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ही यह गाड़ी 20.15kmpl और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ 19.80kmpl तक का माइलेज तक देती है। इसमें हाइब्रिड टेक्नोलॉजी मिलती है।
Mahindra XUV 3XO से ब्रेजा का मुकाबला
मारुति सुजुकी ब्रेजा का सीधा मुकाबला Mahindra XUV 3XO से माना जा रहा है, जिसकी कीमत 7.49 लाख रुपए से शुरू होती है। XUV 3XO में ग्राहकों को बेहतरी स्पेस के साथ बहुत सारे फीचर्स की भरमार मिल जाती है। इस कार में पांच लोग आसानी से बैठ सकते हैं। साथ ही 364 लीटर का बूट स्पेर भी इस कार में दिया गया है। इसमें लेवल 2 ADAS, 360- डिग्री सराउंड व्यू, ब्लाइंड व्यू मिरर, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और ऑटो होल्ड जैसे दमदार फीचर्स मिलते हैं।
महिंद्रा XUV 3XO में 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। कंपनी ने इस कार को शहरों और हाईवे को ध्यान में रखते हुए Tune किया है। परफॉर्मेंस के मामले के मामले में भी यह कार काफी लोगों को पसंद आती है। शहर में ड्राइव से लेकर हाईवे पर यह जमकर चलती है। खराब रास्तों पर भी गाड़ी आपको कभी निराश नहीं करती है।