/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/बड़ी-खबर-22.webp)
हाइलाइट्स
- Maruti Alto K10 पर 52,500 रुपये तक की छूट
- आकर्षक डिजाइन और बेहतर स्टाइल
- अंदर से प्रीमियम और आरामदायक
Maruti Alto K10 Offer: अगर आप इस दिवाली एक बजट-फ्रेंडली और भरोसेमंद कार खरीदने का सोच रहे हैं, तो मारुति ऑल्टो K10 (Maruti Alto K10) आपके लिए एक शानदार विकल्प है। कंपनी ने इसकी बिक्री बढ़ाने के लिए इस पर कुल ₹52,500 तक की छूट देने की घोषणा की है। इसमें ₹25,000 का कैश डिस्काउंट (Cash Discount) और ₹27,500 तक का एक्सचेंज बोनस (Exchange Bonus) तथा कॉर्पोरेट बेनिफिट (Corporate Benefit) शामिल है। जीएसटी 2.0 (GST 2.0) लागू होने के बाद इसकी एक्स-शोरूम कीमत (Ex-showroom Price) अब केवल ₹3,69,900 रह गई है।
/bansal-news/media/post_attachments/images/carexteriorimages/630x420/Maruti/Alto-K10/10331/1687349000534/front-left-side-47.jpg)
आकर्षक डिजाइन और बेहतर स्टाइल
नई Alto K10 का डिजाइन अब और ज्यादा मॉडर्न (Modern) और स्पोर्टी (Sporty) है। फ्रंट में स्लीक LED हेडलैंप्स (LED Headlamps), नई ग्रिल और बॉडी कलर्ड बंपर दिए गए हैं। 13-इंच अलॉय व्हील्स (Alloy Wheels) और रियर स्पॉयलर इसे स्टाइलिश लुक देते हैं।
यह भी पढ़ें: UPPSC PCS Exam 2025: यूपी लोक सेवा आयोग की सबसे बड़ी परीक्षा कल, 6 लाख से अधिक उम्मीदवार देंगे यूपीपीएससी
अंदर से प्रीमियम और आरामदायक
Alto K10 का केबिन डुअल-टोन ब्लैक और बेज थीम में आता है। इसमें 5 सीटें और 214 लीटर का बूट स्पेस है। बेस वेरिएंट में पावर विंडोज (Power Windows) और सेंट्रल लॉकिंग (Central Locking) जैसे फीचर्स हैं, जबकि टॉप वेरिएंट में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (Touchscreen Infotainment System) मिलता है जो Apple CarPlay और Android Auto को सपोर्ट करता है।
इंजन और माइलेज
कार में 1.0-लीटर K10C पेट्रोल इंजन (Petrol Engine) दिया गया है जो 67 bhp की पावर और 89 Nm टॉर्क देता है। इसका CNG वर्जन (CNG Variant) 33.85 km/kg का माइलेज देता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल (Manual) और AMT (Auto Gear Shift) दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन मौजूद हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/assets/product_images/altok10_web.jpeg)
सुरक्षा में भी मजबूत
Maruti Alto K10 अब HEARTECT प्लेटफॉर्म (HEARTECT Platform) पर बनी है, जिससे इसकी मजबूती बढ़ गई है। इसमें 6 एयरबैग्स (Airbags), ABS with EBD, ESP, हिल होल्ड असिस्ट (Hill Hold Assist) और रियर पार्किंग सेंसर (Rear Parking Sensors) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।दिवाली के मौके पर Hyundai (ह्युंडई) और Tata Motors (टाटा मोटर्स) जैसी कंपनियों ने भी ऑफर्स निकाले हैं। फिर भी Alto K10 अपने कम दाम, बढ़िया माइलेज और भरोसेमंद ब्रांड वैल्यू की वजह से छोटे परिवारों और पहली बार कार खरीदने वालों की पहली पसंद बनी हुई है।
Baghpat Mosque Murder Case: बागपत में मस्जिद के ऊपर कमरे में मिली मौलाना की पत्नी और दो बेटियों की लाश, DIG मौके पर
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/oETuiVt3-ezgif.com-animated-gif-maker-6.gif)
Baghpat Mosque Murder Case: उत्तर प्रदेश के बागपत (Baghpat) जिले में दर्दनाक वारदात हुई है। मस्जिद के ऊपर बने कमरे में मौलाना की पत्नी और दो बेटियों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना के वक्त मौलाना अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी (Amir Khan Muttaqi) के स्वागत कार्यक्रम में गए थे। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और इलाके में तनाव फैल गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें