नई दिल्ली। Mangal Gochar 2023 मार्च के महीने में दूसरे गोचर के रूप में मंगल अपनी राशि बदल चुके हैं। रविवार को शुक्र के गोचर करने के ठीक दूसरे दिन यानि 13 मार्च सोमवार को मंगल भी वृष राशि से मिथुन राशि में प्रवेश कर गए हैं। मंगल को लाल रंग red colour प्रधान ग्रह माना जाता है ऐसे में मंगल का ये गोचर लाल चीजों के दाम बढ़ा सकता है। तो वहीं जिन जातकों पर मंगल का प्रभाव हैं उन्हें इस दौरान विशेष सावधान रहने की जरूरत है।
मंगल गोचर का असर —
पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार मंगल जब भी राशि परिवर्तन करता है। जब मौसम में बदलाव जरूर आता है। सोमवार यानि 13 मार्च को मंगल अपनी राशि छोड़कर मिथुन राशि में प्रवेश कर गए हैं। जिसके चलते अब हवा, पानी, आंधी और ओला वृष्टि के योग बनेंगे। इस दौरान लाल रक्त चीजों के दामों में भी उछाल आएगा।
14 मार्च को बुध कुंभ से मीन राशि में — budh gochar 2023
मंगल के ठीक एक दिन बाद बुध 14 मार्च को कुंभ राशि से मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे। March Grah Gochar 2023 ज्योतिषाचार्यों की मानें तो बुध को विद्या और कला का कारक माना जाता है। ऐसे में बुध का गोचर भी विभिन्न राशि के जातकों पर असर करेगा।
15 मार्च को सूर्य कुंभ से मीन राशि में — surya gochar 2023
मंगल के गोचर के ठीक एक दिन बाद यानि 15 मार्च को सूर्य कुंभ राशि से मीन राशि meen rashi में प्रवेश कर जाएंगे। सूर्य surya के बदलते ही मौसम में बदलाव आता है। साथ ही कुछ राशियों को इस दौरान March Grah Gochar 2023 विशेष लाभ के संकेत मिलेगे।