Spiders On Mars: दुनियाभर के वैज्ञानिक शिद्दत से मंगल ग्रह पर जीवन की संभावनाएं तलाश रहे हैं। यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) भी उनमें से एक है। ESA ने लाल ग्रह की सतह का ऐसा फोटो लिया है कि देखने वाले दंग हैं!
पहली बार देखने पर यूं लगता है मानों हजारों काली ‘मकड़ियां’ जमीन पर मौजूद हों। यह तस्वीर मंगल के दक्षिणी ध्रुव के इलाके में ली गई है। ESA के Mars Express ने यह फोटो लिया है। चौंकिए मत, ये असली मकड़ियां नहीं हैं बल्कि मंगल ग्रह की तमाम खासियतों में से एक हैं।
मंगल की सतह पर ऐसी छोटी, काले रंग की आकृतियां तब बनती हैं जब सर्दियों में जमा हुई कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) पर वसंत की धूप पड़ती है। गर्मी बढ़ती है तो नीचे जमी हुई CO2 बर्फ गैस में बदलने लगती है।
धीरे-धीरे यह गैस ऊपर मौजूद बर्फ को तोड़ते हुए बाहर निकल आती है। अपने साथ काला मटेरियल भी लेकर आती है तो इस फोटो जैसा दिखाई देता है।
मंगल पर ऐसे आई ‘मकड़ी’
मंगल की मिट्टी पर उभरी इस आकृति को वैज्ञानिकों ने Araniformes नाम दिया है। मंगल ग्रह के south pole पर सर्दियों के मौसम में इस तरह की आकृति बनती है। जब मंगल के वातावरण में मौजूद Carbon dioxide बर्फ के तौर पर परिवर्तित होता है।
जैसे-जैसे मंगल ग्रह के मौसम में बदलाव होता है। सूरज की सीधी किरणें जमी हुई बर्फ पर पड़ती है जिससे बर्फ के नीचे धरती गर्म होने लगती है। इससे पैदा होने वाली गैस की वजह से धीरे-धीरे जमीन की परत उखड़ने लगती है और फिर एक ऐसी आकृति उभरती (shape emerging) है जो मकड़ी की तरह नजर आती है।
पहले ऐसा माना जाता था कि इस तरह की आकृति मंगल ग्रह के साउथ पोलर लेअरड डिपॉजिट (South Polar Layered Deposit) में ही दिखती थी, लेकिन Science Volunteers ने मंगल ग्रह के दूसरे हिस्से में भी इसके नजर आने की हकीकत सामने रखी है। NASA के mars mission पर लगे high resolution cameras की मदद से भी इस तस्वीर के सही होने की पुष्टि हुई है।