25 दिन पहले हुई शादी, एकलौती औलाद है लड़का, प्रतापगढ़ का कपल सिक्कीम में हुआ लापता.!
प्रतापगढ़ से हनीमून मनाने सिक्किम गया कपल लापता हो गया है.. दरअसल सिक्किम के मंगन में पर्यटकों को ले जा रही टूरिस्ट गाड़ी बारिश के बीच बेकाबू हो गई…. गाड़ी ने पहाड़ी से पलटी खाई और एक हजार फीट गहरी खाई में तीस्ता नदी में गिरी.. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई.. वहीं आठ लोग लापता है…. इसमें प्रतापगढ़ के नवदंपती भी शामिल हैं.. हादसे के 4 दिन बीत जाने के बाद भी कपल का अबतक कोई सुराग नहीं लग पाया है.. अब परिवार सिक्किम पहुंचकर बेटे-बहू की तलाश में जुटे हैं.. लड़के पिता ने का बयान सामने आया है… जिसमें उन्होंने दुख जताते हुए कहा, “हमें अभी तक मेरे बेटे का मोबाइल फोन भी नहीं मिला है। हम बहुत दर्द और अनिश्चितता में जी रहे हैं.. उनकी बहू अंकिता लखनऊ के मेदांता अस्पताल के मेडिसिन विभाग में काम करती थीं। कौशलेन्द्र अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे और दिल्ली में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे थे… पुलिस और सेना के जवान राहत-बचाव कार्य में जुटे हैं.. दोनों की25 दिन पहले ही शादी हुई थी… 24 मई को अंकिता और कौशलेंद्र हनीमून मनाने सिक्किम गए थे.. 29 मई की रात को दोनों गंगटोक से लौट रहे थे… हाल ही में इंदौर का एक कपल भी मेघालय के शिलांग में लापता हो गए थे.. 10 दिन बाद पति राजा रघुवंशी का शव खाई में मिला… जबकि पत्नी सोनम की तलाश अब भी जारी है.. राजा रघुवंशी इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी थे…