Advertisment

MARRIAGE RECORD: इस इंसान ने कर डाली 53 शादियां, बताया- सुख नहीं सुकून चाहिए

MARRIAGE RECORD: इस इंसान ने कर डाली 53 शादियां, बताया- सुख नहीं सुकून चाहिए MARRIAGE RECORD: इस इंसान ने कर डाली 53 शादियां, बताया- सुख नहीं सुकून चाहिए

author-image
Bansal news
MARRIAGE RECORD: इस इंसान ने कर डाली 53 शादियां, बताया- सुख नहीं सुकून चाहिए

MARRIAGE RECORD: जब शादी के बात हो तो कई लोग एक शादी में ही कतराने लगते है। क्योंकि उनके कंधो पर कई तरह की जिम्मेदारियां आ जाएगी। लेकिन क्या आपको पता है कि सऊदी अरब के एक व्यक्ति ने 43 साल में 53 बार शादी कर डाली जो अब तक का विश्व रिकॉर्ड है। 63 वर्षीय अबू अब्दुल्ला (Abu Abdullah) को "सदी में सबसे ज्यादा शादी" करने वाला व्यक्ति कहा जाता है। इसके पीछे की वजह बताते हुए शख्स ने बताया कि वह सुख नहीं बल्कि सुकून की तलाश में एक के बाद एक शादी करता गया।

Advertisment

शादी के पीछे की वजह ये बताई

63 वर्षीय अबू अब्दुल्ला ने सऊदी के स्वामित्व वाले टेलीविजन एमबीसी को 53 शादियों के पीछे की वजहों पर बात करते हुए कहा, "जब मैंने पहली बार शादी की थी तब मेरे जहन में एक से अधिक महिलाओं से शादी करने की कोई योजना नहीं थी। क्योंकि तब मैं सहज महसूस कर रहा था और मेरे बच्चे थे।" हालांकि कुछ समय बाद रिस्तें में खटास आनें के बाद अब्दुल्ला ने 23 साल की उम्र में फिर से शादी करने का फैसला किया। जब उनकी पहली और दूसरी पत्नियों का आपस में विवाद हुआ तो अब्दुल्ला ने तीसरी और चौथी बार शादी करने का फैसला किया। बाद में उन्होंने अपनी पहली दो पत्नियों को तलाक दे दिया।

अब्दुल्ला ने कहा कि उनके द्वारा की गई शादियों के पीछे का सीधा कारण एक ऐसी महिला की तलाश थी जो उन्हें खुश रख सके। उन्होंने आगे कहा कि मैंने लंबे समय के दौरान 53 महिलाओं से शादी की। जब मैंने पहली बार शादी की थी तब मैं 20 साल का था और वह (पत्नी) मुझसे छह साल बड़ी थी।

खास बात यह है कि 63 वर्षीय अब्दुल्ला ने सऊदी की महिलाओं के अलावा अपने विदेश ट्रीप के दौरान भी शादी रचाई है। इस पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं तीन से चार महीने तक बाहर रहता था। इसलिए मैंने खुद को बुराई से बचाने के लिए शादी की। उन्होंने आगे कहा कि दुनिया में हर पुरुष की चाह होती है कि एक महिला हो और वह हमेशा उसके साथ रहे। स्थिरता एक युवा महिला के साथ नहीं, बल्कि एक बड़ी के साथ मिलनी है। हालांकि आपको बता दें अब्दुल्ला ने हाल ही में एक शादी की है और अब आगे शादी करने की कोई योजना नहीं है।

Advertisment
saudi arabia saudi abdulla abu abdulla mbc most marriage records most marriages अबू अब्दुल्ला अब्दुल्ला एमबीसी सऊदी सऊदी अरब सबसे ज्यादा शादी सबसे ज्यादा शादी रिकॉर्ड
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें