भोपाल। कलेक्टर अविनाश लवानिया निर्देश Marriage Online Permission के बाद जिला प्रशासन द्वारा भोपाल जिले के निवासियों को भोपाल Marriage Online Permission जिले की राजस्व सीमा में विवाह, सगाई, समारोह करने के लिए ऑनलाइन अनुमति दिए जाने की सुविधा प्रदान की गई है। कोई व्यक्ति जिसके परिवार में विवाह समारोह है एनआईसी के संबंधित पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन अनुमति के लिए आवेदन कर सकता है। आवेदन करने के बाद संबंधित को उसके मोबाइल पर एसएमएस से उसकी अनुमति प्राप्त हो जाएगी, यह अनुमति ही उसको संबंधित विवाह समारोह की बुकिंग आदि के लिए पात्र रहेगी।
ऑनलाईन विवाह संबंधित सूचना प्रशासन को जिले की वेबसाइट https://bhopal.nic.in/ पर उपलब्ध लिंक के माध्यमम से सीधे दी जा सकेगी। विवाह सम्बन्धी सूचना के लिए नागरिकों को ऑनलाईन आवेदन करना होगा, जिसमें आवदेक का नाम, मोबाइल नंबर, पता, एसडीएम क्षेत्र, पुलिस थाना, वर-वधु का नाम, विवाह स्थल, विवाह कार्यक्रम दिनांक, समय एवं आगंतुकों की संख्या आदि की जानकारी पोर्टल पर भरी जा सकेगी। आवेदकों को एस एम एस के माध्यम से पुष्टि और सूचना प्राप्त हेागी।