Advertisment

Marriage Age in India: बेटियों की शादी की उम्र भी होगी 21 साल, केंद्रीय कैबिनेट ने विधेयक को दी मंजूरी

Marriage Age in India: बेटियों की शादी की उम्र भी होगी 21 साल, केंद्रीय कैबिनेट ने विधेयक को दी मंजूरी Marriage Age in India: The age of marriage of daughters will also be 21 years, the Union Cabinet has approved the bill

author-image
Bansal News
Marriage Age in India: बेटियों की शादी की उम्र भी होगी 21 साल, केंद्रीय कैबिनेट ने विधेयक को दी मंजूरी

नई दिल्ली। अब से महिला के विवाह की उम्र 21 साल Marriage Age in India मानी जाएगी। जी हाँ, कानून के तहत पुरुष और महिला दोनों की शादी की 21 साल में होगी। बता दें कि, शादी की उम्र 18 साल से बढ़ाकर 21 साल करने वाले प्रस्ताव को केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। गौरतलब है कि, देश में पुरुषों के विवाह की वैध उम्र 21 साल है, जबकि महिलाओं को 18 साल Women Marriage Age। लेकिन अब से इसमें बदलाव किया गया है। जिसके तहत अब लड़कियों की शादी भी 21 की साल में ही होगी।

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से अपने संबोधन में इससे संबंधित प्लान की घोषणा की थी। जिसके बाद आज यानी बुधवार को कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद सरकार बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 में संशोधन का कानून लाएगी और इसके साथ ही स्पेशल मैरिज एक्ट और पर्सनल लॉ जैसे हिंदू मैरिज एक्ट 1955 में भी संशोधन होगा।

marriage age difference in marriage age limit for marriage in india age of marriage in india age of marriage legal in india age of marriage of girl in india court marriage age in india legal age of court marriage in india legal age of marriage in india legal age of marriage in india for girl Marriage Age marriage age for boy and girl in india Marriage Age in India marriage age limit for women marriage age limit in india marriage age of women in india minimum age for marriage in india new legal age of marriage in india Women Marriage Age in India women marriage age limit
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें