भिंड: प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू खोलने की तैयारी चल रही है और 1 जून से धीरे-धीरे अनलॉक किया जाने के लिए प्रारूप तैयार किया जा रहा है। वहीं भिंड जिले में क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक रविवार को आयोजित की गई, जिसमें फैसला लिया गया कि जिलेभर का मार्केट दो शिफ्ट में खोला जाएगा।
इसके अलावा ज्यादा जरूरी चीजों की दुकानों के अलावा बाजार में कपड़ों की दुकानें, फैंसी आइटम, कॉस्मेटिक की दुकान, फुटवियर, जनरल स्टोर की दुकान सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही खुल सकेंगी।
इसके अलावा दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक बर्तन, सर्राफा, फर्नीचर, स्टेशनरी की दुकान खोली जा सकेगी। इसके अलावा भिंड के सदर बाजार में खड़े होने वाले हाथ ठेले हॉकर्स जोन में शिफ्ट किए जाएंगे।
तीन जोन में बांटे जाएंगे गांव
जिले के गांवों को तीन जोन में बांटा जाएगा और जिन गांवों में कोविड के एक्टिव केस नहीं है उनको ग्रीन ग्राम घोषित किया जाएगा। वहीं जिन गांवों में 4 या 6 से कम एक्टिव केस हैं उन गांवों को येलो ग्राम के रूप में चिन्हित किया जाएगा।
वहीं जिन क्षेत्रों में कोविड-19 के एक्टिव केस 5 या फिर 5 से ज्यादा है उन्हें रेड जोन में घोषित किया जाएगा। रेड जोन एरिया माइक्रो कंटेनमेंट बनाएं जाएंगे और कोविड-19 प्रोटोकॉल के नियमों का पालन कराया जाएगा। इन आदेशों को 1 जून से पारित किया जाएगा।