MP Ram Mandir News: दीवाली की तरह सजा बाजार, एमपी में मिले पटाखों के अस्थायी लाइसेंस, डिमांड पूरी करना संभव नहीं तो गुजरात से बुलाए दीये

MP Ram Mandir News: एमपी के बाजारों में दीवाली की तरह ही पटाखों, दीयों, लाइटिंग, फूल की दुकानें सजी हुई हैं।

MP Ram Mandir News: दीवाली की तरह सजा बाजार, एमपी में मिले पटाखों के अस्थायी लाइसेंस, डिमांड पूरी करना संभव नहीं तो गुजरात से बुलाए दीये

MP Ram Mandir News: आजादी के बाद पहली बार पूरा बाजार दीवाली की तरह सजा हुआ है। एमपी के लगभग सभी शहरों में यह स्थिति बनी है। अयोध्या मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह (MP Ram Mandir News) के चलते एमपी के बाजारों में दीवाली की तरह ही पटाखों, दीयों, लाइटिंग, फूल की दुकानें सजी हुई हैं।

बीते 4 दिनों में पटाखों की आई अत्याधिक डिमांड के कारण जिलों में प्रशासन ने पटाखा दुकानों के लिए अस्थाई लाइसेंस दे दिये हैं। रतलाम में ऐसे 250 अस्थायी लाइसेंस दिये गए हैं। रामलला प्राण प्रतिष्ठा (MP Ram Mandir News) को लेकर लोगों में उत्साह दीवाली से कम नहीं है।

दीये बनाने वाले स्थानीय कारीगर इसे भांप नहीं सके। दीवाली के बाद जो दीये बचे थे, डिमांड उससे कहीं अधिक है। यही कारण है कि गुजरात से दीयों की खेप बुलाई गई है।

भोपाल थोक पटाखा बाजार में 8 करोड़ तक के कारोबार की उम्मीद

MP Ram Mandir News 01

भोपाल में सबसे बड़ा थोक पटाखा बाजार बैरागढ़ में है। दीवाली के मौके पर पूरे शहर में करीब 900 दुकानें लगती हैं। वहीं, बैरागढ़ में 15, करोंद में 2, नर्मदापुरम रोड पर 3 और बैरासिया रोड पर 1 अस्थायी लाइसेंस दुकान है। हर साल दीवाली पर करीब 10 करोड़ का कारोबार होता है।

बैरागढ़ के थोक बाजार में रौनक लौट आई है। अकेले भोपाल में 7 से 8 करोड़ रुपए का कारोबार होने की उम्मीद है।

संबंधित खबरः Ram Mandir Pran-Pratistha: अयोध्या में 22 की सुबह रामलला की आंखों से हटेगी पट्टी, ये VVIP सोने की तीली से लगाएंगे काजल

राजधानी में 1 लाख से अधिक दीये गुजरात से बलाए

दीयों में आई अप्रत्याशित डिमांड को देखते हुए दीयों के कारोबारियों ने एक लाख से अधिक दीये एडवांस में गुजरात से बुला लिये हैं। कुछ करोबारियों ने महाराष्ट्र से भी 50 हजार से अधिक आकर्षक दीयों की खेप बुलाई है।

लोग अपने घरों को 22 जनवरी को दीयों से सजा सकें, इसके लिए आकर्षक और नई डिजाइन के दीये ही बुलाये गए हैं।

संबंधित खबरः Ram Mandir Ayodhya: एमपी में इस जगह श्रीराम ने बिताए थे साढ़े ग्यारह साल

फुल-मालाओं के रेट बढ़े

रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा (MP Ram Mandir News) को देखते हुए फुल मालाओं के रेट में उछाल आ गया है। रविवार से ही भोपाल के बाजारों में इनके रेट में डेढ़ से दोगुना तक की तेजी देखने को मिली।

उत्सव में लोगों का उत्साह देखते हुए कड़ाके की इस ठंड में बाजारों में सुबह 6 बजे से ही पूजा-सामग्री की दुकानें खुल जा रही हैं। ज्यादा डिमांड श्रीराम (MP Ram Mandir News) लिखी हुई पताकाओं यानी झंडे की है।

कड़ाके की ठंड में निकाली जा रही प्रभात फेरियां

भोपाल सहित इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर और अन्य शहरों में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खासा उत्साह है।

MP Ram Mandir News 02

राजधानी की कई सोसायटियों में कड़ाके की इस ठंड में सुबह 5.30 बजे से प्रभात फेरियां निकाली जा रही हैं। जहां लोग राम नाम (MP Ram Mandir News)  का जाप कर रहे हैं।

हर सोसाइटियों में सज गये मंदिर

शहर की हर सोसाइटियों में मंदिर सज गए हैं। खासकर जिन सोसाइटियों में राम दरबार (MP Ram Mandir News) की स्थापना है, वहां विशेष साज सज्जा की गई है। जगह-जगह भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है।

22 जनवरी को शोभायात्रा और धार्मिक जुलूस का आयोजन है। प्राण प्रतिष्ठा मुहूर्त (MP Ram Mandir News) में मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान किये जाएंगे।

ये भी पढ़ेंः

MP Thermal Power Plant में निवेश को केंद्र ने दी मंजूरी, जानें एमपी के किस जिले में बनेगा 600 मेगावाट का प्लांट

Weekly Horoscope 22-28 Jan 2024: 22 जनवरी का दिन इनके लिए होगा खास, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल

Aaj ka Panchang: शुभ काम करने से पहले यहां पढ़ें, आज का राहुकाल, शुभ-मुहूर्त और दिशा शूल

MP News: ग्‍वालियर के मुस्लिम परिवार ने सहेजकर रखी हिंदुओं की 310 साल पुरानी रामायण

Ayodhya Tour Package: पर्यटन विभाग के इस पैकेज से मात्र 599 में करें रामलला की अयोध्या नगरी के दर्शन

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article