Advertisment

Share Market closing bell : हरे निशान पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स में 650 अंक का उछाल

वाहन,धातु तथा बैंक शेयरों में लिवाली से बीएसई सेंसेक्स ने बुधवार को 657 अंक की तेजी के साथ फिर से 58,000 अंक के स्तर को प्राप्त कर लिया।

author-image
Bansal Desk
Share Market closing bell : हरे निशान पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स में 650 अंक का उछाल

मुंबई। वाहन,धातु तथा बैंक शेयरों में लिवाली से बीएसई सेंसेक्स ने बुधवार को 657 अंक की तेजी के साथ फिर से 58,000 अंक के स्तर को प्राप्त कर लिया।  

Advertisment

सेंसेक्स और निफ्टी

कारोबारियों के अनुसार, वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख से भी बाजार को समर्थन मिला। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 657.39 अंक यानी 1.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58,465.97 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 197.05 अंक यानी 1.14 प्रतिशत उछलकर 17,463.80 अंक पर बंद हुआ।

लाभ में रहे ये शेयर

सेंसेक्स की कंपनियों में मारुति का शेयर चार प्रतिशत से अधिक की मजबूती के साथ सर्वाधिक लाभ में रहा। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व, टाइटन, विप्रो और भारती एयरटेल में भी प्रमुख रूप से तेजी रही।

नुकसान में रहने वाले शेयर

दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में सन फार्मा, आईटीसी और पावर ग्रिड शामिल हैं।

Advertisment

अन्य एशियाई बाजार

एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कंपोजिट बढ़त में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर कारोबार में तेजी रही। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.27 प्रतिशत फिसलकर 90.73 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने मंगलवार को 1,967.89 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।  अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया पांच पैसे टूटकर 74.79 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर आ गया।

Share Market Share Market Live Share Market News Stock Market Share Market Close stock market india Stock Market Today Top Gainers of Nifty Share Market News Today Share Market Live Updates stock market news live share market share market news today live Share market closing bell latest share market news today share market news stock to buy latest share market news today in hindi share bazar crash today share market after budget share market live update stock market live today
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें